Bihar Niyojit Teacher: प्रत्येक माह के 5 तारीख तक होगा नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान! के.के. पाठक का आदेश!

Bihar Niyojit Teacher

नियोजित शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिलना ये एक बड़ी परेशानी थी लेकिन केके पाठक के लगातार आदेशों के क्रम में एक आदेश नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर भी पारित हुआ है।

आदेश के मुताबिक सभी जिलों के वेतन प्रभारियों को प्रत्येक माह के 5 तारीख तक नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान करने को कहा गया है।

प्रत्येक माह के 21 से 25 तारीख तक जमा करने होंगे अनुपस्तिथि विवरणी!

साथ ही सभी विद्यालय प्रधान अध्यापकों को प्रत्येक माह के 21 से 25 तारीख तक अनुपस्तिथि विवरणी कार्यालय में जमा करने को कहा गया है, और सख्ती से यह भी कहा गया है कि यदि इस में कोई कोताही बरती गयी तो उन अधिकारीयों पर तुरंत कारवाही की जाएगी।

आपको बता दें कि इस आदेश के बाद शिक्षक में काफी उल्लास है, के के पाठक के इस कदम को सराहना भी दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:

केंद्र सरकार: शीतलहर के कारण देश भर में विद्यालय बंदी की घोषणा!

*नोट:- इस खबर में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाने पर कमेंट कर ज़रूर बताएं! और अपनी खबर प्रकाशित करने के लिए मुझे जीमेल पर कांटेक्ट करें gmail: biharteacherhelp@gmail.com साथ ही हमारे काम को सराहने के लिए इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें धन्यवाद्।

Exit mobile version