Bihar School Timings: अब बिहार में 10 बजे से 4 बजे तक चलेगा विद्यालय! शिक्षकों में ख़ुशी का माहौल!

bihar school timing

आपको बता दें कि बिहार में विद्यालय संचालन का समय अभी सुबह 9:00 से 5:00 तक है। लेकिन जल्द ही इसे बदल कर 10:00 से शाम 4:00 तक करने की घोषणा की जाएगी। MLC वीरेंद्र नारायण यादव विद्यालय टाइमिंग को लेकर मुख्यमंत्री नितीश कुमार से मिले!

विधान पार्षद ने किया मुख्य मंत्री से मुलाकात

आपको बता दें कि माननीय विधान पार्षद डॉक्टर संजीव कुमार सिंह, डॉक्टर संजय कुमार सिंह, वीरेंद्र नारायण सहित कई विधान पार्षदों ने माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर पंचायती राज एवं नगर निकाय द्वारा नियुक्त नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों को राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने को लेकर आभार प्रकट किया।

साथ ही वर्तमान में अधिसूचित नियमावली में कतिपय महत्वपूर्ण संशोधन तथा विद्यालय में वर्ग संचालन की समय अवधि तथा अवकाश तालिका के बारे में विस्तार से चर्चा हुई।

विद्यालय संचालन समय तथा अवकाश तालिका में बदलाव का मिला आश्वासन

आज इस संबंध में बैठक भी किया जा रहा है विश्वास है कि इसका फलाफल सकारात्मक रूप से निकलेगा क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आश्वासन दिया गया है कि विद्यालय संचालन समय में जल्द ही परिवर्तन कर 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा।

इससे सम्बंधित पत्र यहाँ देखें

*नोट:- इस खबर में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाने पर कमेंट कर ज़रूर बताएं! और अपनी खबर प्रकाशित करने के लिए मुझे जीमेल पर कांटेक्ट करें gmail: biharteacherhelp@gmail.com साथ ही हमारे काम को सराहने के लिए इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें धन्यवाद्।

इसे भी पढ़ें:

Bihar Teacher: राज्यकर्मी के बाद EPF से होगा NPS में ट्रांसफर! जानें कैसे निकालें EPF खाते से जमा राशि ?

Exit mobile version