Bihar Teacher News: BPSC शिक्षकों की योग्यता पर एक बार फिर उठा सवाल! वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान!

Bihar Teacher News

जहाँ एक तरफ बिहार सरकार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की तैयारी में लगा है। वहीँ शिक्षकों की ये हालत देख, ऐसा लगता है अब बिहार को भगवान ही बचा सकता है।

दरअसल हाल ही में बहाल BPSC शिक्षकों का कई वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। एक वीडियो में समर राठौर नामक मीडिया रिपोर्टर नए बहाल BPSC शिक्षक से, समय से पहले, विद्यालय से घर जाने को लेकर लड़ते दिखे। शिक्षिका से कारण पूछने पर एक्सक्यूज़ देने लगीं! देखें वीडियो

BPSC शिक्षक स्कूल में कर रही है छात्रों का इन्तजार, अब शिक्षा क्षेत्र में होगा बदलाव।

वहीँ दूसरी ओर BPSC से बहाल एक कंप्यूटर शिक्षिका ने बच्चो को ऐसे मैथ्स पढ़ाए कि बच्चे ऑन कैमरा फटाफट जवाब देने लगे। रिपोर्टर ने कहा आप वाकई शिक्षकों के ईमानदारी का उदहारण हैं। देखें वीडियो

BPSC वाली मैडम गजब पढ़ाती है,लड़कियां बोली इतना अच्छा तो कोई पढ़ाता ही नही था।

इसे भी पढ़ें:

BPSC Teacher Holiday: बिहार में शिक्षकों के अवकाश को लेकर अधिसूचना जारी! छुट्टी लेने से पहले जान लें ये नियम!

Exit mobile version