पटना न्यूज़ डेस्क: बिहार के SSA मद से वेतन पाने वाले शिक्षकों को जल्द खुशखबरी मिल सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि एक सप्ताह के अंदर जिलों को वेतन आवंटन प्राप्त हो जायेगा। तद्पश्चात 25 जून तक शिक्षकों के खातों में वेतन आवंटित हो जायेगा।
तीन माह के वेतन के साथ एरियर का भुगतान
बीते तीन महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण शिक्षकों का जीवन यापन बहुत मुश्किल से हो पा रहा है। हालाँकि शिक्षकों के मासिक वेतन के अलावा 15% वेतन बढ़ोतरी का एरियर साथ ही नव प्रशिक्षित शिक्षकों का एरियर भी बकाया है। माना जा रहा है कि इस बार के वेतन भुगतान के साथ साथ ये सभी बकाए राशि भी भुगतान की जा सकती है।
त्यौहार पर वेतन भुगतान
माना जा रहा है की शिक्षकों का वेतन सरकार सिर्फ त्यौहार पर ही देती है, पिछला वेतन भुगतान ईद पर हुआ था और अब उम्मीद लगाई जाए रहे है की अगला भुगतान बकरीद पर्व पर होगा सरकार के इस रवैये से शिक्षकों में काफी नाराजगी है।
इसे भी पढ़ें:
अब शिक्षक वेतन सम्बन्धी मामलों के निपटारे के लिए लगेगी मासिक शिविर। सरकार ने जारी किया आदेश।