BPSC Noification: बीपीएससी शिक्षक बहाली से सम्बंधित आई ख़ुशी की ख़बर! 19 अगस्त से परीक्षा शुरू! जानें क्या है ताज़ा अपडेट?

BPSC Noification: Good news related to BPSC teacher recruitment! Exams start from 19th August! Know what is the latest update?
BPSC Notification

BPSC Noification: आज दिनांक 25/05/2023 को BPSC ने एक पत्र जारी कर अभ्यर्थियों को बहाली से सम्बंधित उम्र सीमा की सूचना दी। जिसके तहत शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव संजय कुमार ने अधिसूचना जारी कर दिया है।

  • (i) नियुक्ति के लिए आयु की गणना नियुक्ति वर्ष की पहली अगस्त को आधार मानकर किया जायेगा।
  • (ii) इस नियमावली के प्रवृत्त होने के पूर्व पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को इस नियमावली के प्रवृत्त होने के पश्चात् नियुक्ति के प्रथम समव्यवहार में अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट देय होगी।
  • (iii) पंचायतीराज संस्था एवं नगर निकाय संस्था अंतर्गत नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षकों के लिए अधिकतम आयु की सीमा शिथिल करने हेतु राज्य सरकार के द्वारा अलग से निर्णय लिया जा सकेगा।

2. इस नियमावली के प्रवृत्त होने के पूर्व बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एस०टी०ई०टी०) का आयोजन वर्ष 2019 में किया गया है, जिसमें आयु की गणना दिनांक 01.08.2019 को आधार मानकर किया गया था। अंकनीय है कि उक्त पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होने वाले प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में अलग से 10 वर्ष की छूट दिनांक 01.08.2019 को आधार मानकर किया गया था। उक्त स्थिति में इस नियमावली के नियम-19

इस आधार पर मिलेगी 10 वर्षों की छूट

(iv) के आलोक में स्पष्ट किया जाता है कि इस नियमावली के प्रवृत होने के पूर्व पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को इस नियमावली के प्रवृत्त होने के पश्चात् नियुक्ति के प्रथम समव्यवहार में अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दिनांक 01.08.2023 को आधार मानकर देय होगी, परन्तु एस०टी०ई०टी० 2019 में उत्तीर्ण प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को इस नियमावली के अधीन नियुक्ति के प्रथम समव्यवहार में अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दिनांक 01.08.2019 को आधार मानकर देय होगी।

3. पंचायतीराज संस्था एवं नगर निकाय संस्था अंतर्गत नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षकों के लिए अधिकतम आयु के निमित यह निर्णय लिया जाता है कि इनके संदर्भ में अधिकतम आयु सीमा शिथिल रहेगा। उक्त आदेश पर सक्षम प्राधिकार का अनुमोदन प्राप्त है।

BPSC Noification: यहाँ देखें पत्र

19 अगस्त से होगी परीक्षा की शुरुआत

BPSC ने एक कैलेंडर जारी कर परीक्षा तिथि से सम्बंधित सूचना दी है। जिसमें शिक्षक बहाली परीक्षा 19 अगस्त से शुरू होकर 27 अगस्त तक 4 अलग-अलग दिनों में ली जाएगी।

इसे भी पढ़ें>>>

DA Hike 2023: कर्मचारियों को सरकार से मिला बड़ा तोहफा! महंगाई भत्ता में पहली बार हुआ 8 फीसदी की वृद्धि! एरियर का मिला लाभ!