भारत के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने दी लल्लन टॉप के एक शो में कहा कि “मैं पुरानी पेंशन स्कीम का समर्थन नहीं करता। मुझे नई पेंशन स्कीम ठीक लगती है” पत्रकार के पूछने पर उन्होंने यह भी कहा कि “पुरानी पेंशन से सरकार पर एक बड़ा बोझ आएगा जिसकी जरूरत मुझे अभी नहीं लगती सरकार को यह पैसा गरीबों पर खर्च करना और उनके लिए नई स्कीम लाने चाहिए ना की उन सरकारी ऑफीसर पर खर्च करने चाहिए जो पहले से ही काम पर है और वह पैसे बचा भी रहे हैं। सरकार को इस बारे में बाद में सोचना चाहिए अभी फिलहाल इसे इसे रोकना चाहिए।”
पत्रकार से पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की बातचीत नीचे दिए वीडियो से साफ देखा जा सकता है
हालाँकि इस पर पूर्व गवर्नर रघुराम राजन से देश भर के कर्मचारी नाराजगी जताते नज़र आए, कर्मचारियों का कहना है अगर आप पेंशन के पैसे से गरीबों के लिए स्कीम लाना चाह रहे हैं तो हम इसका तब समर्थन करेंगे जब सरकार नेताओं के पेंशन भी हटा कर उस पैसे को गरीबो मैं लगाएगी।
इसे भी पढ़ें:













