Govt Job Report: राज्य सरकार का बड़ा एलान! बिना कार्य अनुभव के अब नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी! जानें पूरी खबर

भारत में पहले से बेरोजगारी बढ़ी हुई है इसी बीच राज्य सरकार का बड़ा एलान हो गया। नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए ये खबर थोड़ी टेंशन बढ़ा सकती है। क्यूंकि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बीते दिनों इसकी घोषणा कर कर दी है। अब सरकारी नौकरी करने के लिए भी कम से कम एक साल का कार्य अनुभव होना आवश्यक होगा।

1 साल का कार्य अनुभव जरूरी

दरअसल गोवा केमुख्यमंत्री ने एक दिन पहले इसकी घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि “गोवा सरकार के विभागों में भर्ती के लिए 1 साल का कार्य अनुभव “अनिवार्य” बनाया जाएगा। सरकारी नौकरी के लिए नए उम्मीदवारों को सीधे सरकारी सेवा में नहीं लिया जाएगा।

सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने से उम्मीदवारों को पहले निजी क्षेत्र में कार्य करके अनुभव प्राप्त करना होगा। और यह अनुभव कम से कम एक साल का होना चाहिए।”

सभा को सम्बोधित करते हुए दिया बयान

नार्थ गोवा के तलेगांव में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि “भविष्य में सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए एक साल का कार्य अनुभव अनिवार्य कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे सरकार को कुशल कर्मचारी नियुक्त करने में काफी मदद मिलेगी।

पढ़ाई करने से नहीं मिलेगी नौकरी

सावंत ने आगे कहा कि उचित कर्मचारियों का चयन सुनिश्चित करने के लिए भर्ती नियमों (RR) में आवश्यक संशोधन किए जाएंगे। गोवा सरकार ने यह भी कहा कि भविष्य में कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से भर्ती अनिवार्य की जाएगी।

सरकारी नौकरी में आवेदन के लिए पुराना अनुभव अनिवार्य होगा। अब वह समय नहीं रहा जब लोग सोचते थे कि पढ़ाई पूरी करने पर बिना अनुभव के सरकारी नौकरी मिल जाएगी।

भर्ती नियमों में हुए बदलाव

कार्य अनुभव को आवश्यक करने पर उन्होंने कहा कि सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ मानव संसाधन की दिशा में भी काम कर रही है, जिसके बाद ही भर्ती के नियम में बदलाव का विचार किया गया है।

अधिक जानकारी के लिए आप हमारे बिहार टीचर ऐप को डाउनलोड कर आसानी से ख़बरों को प्राप्त कर सकते हैं। सरकारी और प्राइवेट नौकरी सहित मिलेगी अन्य कई ख़बरें।

इसे भी पढ़ें>>>

रजिस्ट्रार के पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन! क्या है चयन प्रक्रिया?

Exit mobile version