Kerala Teacher Strike: शिक्षा विभाग में उथल-पुथल! सुप्रीम कोर्ट के आदेश का नहीं हुआ पालन! भूख हड़ताल पर बैठेंगे शिक्षक!

Kerala Teacher Strike
Kerala Teacher Strike

Kerala Teacher Strike: केरल शिक्षा विभाग में बड़ी उथल पुथल देखने को मिल रही है। जहाँ विकलांग शिक्षकों द्वारा भूख हड़ताल करने की योजना तैयार की जा रही है। वहीँ शिक्षा विभाग शिक्षकों के नियुक्ति को सिरे से नकार रही है।

मामला दरअसल यह है कि केरल में कई सालों से हजारों की संख्यां में शिक्षक बिना वेतन स्कूलों में पढ़ा रहे हैं। साथ ही विद्यालय के गैर शैक्षणिक कार्यों में भी हाथ बटा रहे हैं। माना जा रहा है की अब ये सभी 15,000 हजार शिक्षक सरकार के खिलाफ हड़ताल की योजना बना रहे हैं।

Kerala Teacher Strike: भूख हड़ताल पर बैठेंगे शिक्षक

आपको बता दें कि शिक्षकों ने कार्यालय को इसकी तिथि की भी सूचना दे दी है। जिसके तहत 27 मई 2023 को सभी शिक्षक शिक्षा विभाग के कार्यालय से जुड़े सभी उच्च पदाधिकारीयों को कॉल कर हड़ताल की सूचना देंगे।

अगर सुनवाई नहीं हुई तो ऐसे में सभी शिक्षक 01 जून से 1 दिन के लिए सभी भूख हड़ताल पर रहेंगे। साथ ही आगे की योजना बनाएंगे।

कोर्ट ने लगाई केरल सरकार को फटकार

दरअसल शिक्षक नियुक्ति से सम्बंधित एक केस में सुप्रीम कोर्ट ने करेला सरकार को फटकार लगाते हुए यह साफ़ कर दिया था कि जब सरकार के पास विकलांग शिक्षकों के लिए रिक्त सीट प्रयाप्त है तो ऐसे में केरल सरकार पहले से कार्य कर रहे विकलांग शिक्षकों को बहाल करने में क्यों कटरा रही है।

जानें क्या है कोर्ट का आदेश?

कोर्ट ने यह आदेश दिया की 08 नवंबर 2021 से उन्हें बहाल कर बिना किसी शर्त नियमित वेतन दिए जाएँ।

शिक्षक संघ से यह भी पता चला कि सरकार नए रेगुलर टीचर बहाल करने की योजना बना रही है। जिसका विकलांग शिक्षक विरोध कर रही है। उनका कहना है पहले विकलांग शिक्षक मामलों का निपटारा हो उसके बाद ही सरकार नए रेगुलर शिक्षकों की बहाली करे।

और पढ़ें>>>

राज्य सरकार ने दिया कर्मचारियों को बड़ा तोहफा! महंगाई भत्ते में 9 फीसदी की हुई वृद्धि! केवल इन्हें मिलेगा लाभ!