KK Pathak Inspection: अपर मुख्य सचिव करेंगे स्कूल का निरिक्षण! अनुमंडल पदाधिकारी को मिली सुरक्षा की जिम्मेदारी! पत्र जारी!

KK Pathak Inspection

KK Pathak Inspection: कल सुबह बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का बिहार के मधुबनी और सीतामढ़ी जिले में स्कूल का दौरा होना है। इसके लिए अनुमंडल पदाधिरियों ने केके पाठक की सुरक्षा का जिम्मा अपने हाथों में ले लिया है।

आपको बता दें कि बिहार शिक्षा विभाग में चार चाँद लगाने के लिए केके पाठक ने अपनी एंड़ी चोंटी का जोर लगा दिया है। शिक्षा में क्रांति लाने के लिए केके पाठक ने हमेशा से ही अपने फैसले को लेते समय किसी भी बात की परवाह नहीं कि है।

प्रखंड पदाधिकारी को आदेश जारी

केके पाठक की सुरक्षा की मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रखंड पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से सुरक्षा का ध्यान रखने के निर्देश दिया है। केके पाठक मधुबनी होते हुए सीतामढ़ी जिला पहुंचेंगे जहाँ उनका खाने पिने से लेकर विश्राम तक का टाइम टेबल तय है।

अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार पटना का दिनांक – 09.02.2024 को जिला मधुबनी से होते हुए सीतामढ़ी जिले के पुपरी प्रखंड में पूर्वाह्न 11 बजे पहुंचेंगे। जहाँ जिला अतिथि गृह में विश्राम एवं भोजन की वयवस्था की गई है।

KK Pathak Inspection: इन स्कूलों का भी होगा निरिक्षण

केके पाठक वैसे स्कूलों का भी निरिक्षण करेंगे जहाँ बच्चों का नामांकन कम है। वैसे जगहों पर भी नए शिक्षकों का पदस्थापना करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। आपको बता दें कि उन जगहों पर ग्रामीणों को जागरूक कर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

गोपनीयता के चलते पत्र को सर्वाजनिक करना अनावश्यक है।

इसे भी पढ़ें>>>

चुनाव से पहले सर्वे रिपोर्ट ने चौंकाया! यूपी में इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका! मायावती का नहीं खुलेगा खाता!

Exit mobile version