KK Pathak: बंद पड़े स्कूलों में होगी शिक्षकों की पोस्टिंग! सभी विषयों की पढ़ाई कराने की पहल हुई तेज!

KK Pathak

Bihar Shiksha Vibhag: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक द्वारा स्कूलों के लिए एक और कदम बढ़ाने की तैयारी पर जोड़ दी जा रही है। दरअसल बिहार के कई जिलों में ऐसे भी स्कूल है जो कई सालों से बंद पड़े हुए हैं।

ऐसे स्कूलों के लिए केके पाठक ने फैसला किया है कि वहां भी शिक्षकों की तैनाती होगी। बिहार के सभी स्कूलों में एक नहीं बोल के सभी विषयों के लिए शिक्षकों की बहाली की जाएगी। इस प्रक्रिया पर जोर देने के लिए अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलों को पत्र भेज दिया है।

ग्रामीणों को किया जाएगा जागरूक

बिहार शिक्षा विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता लाने के लिए ग्रामीणों के बीच प्रचार प्रसार करेगी एवं शिक्षा को उत्तम बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। इसके बावजूद भी अगर कोई बच्चा स्कूल नहीं आएगा तब जाकर वैसे शिक्षकों को दूसरी जगह भेजा जाएगा।

राज्य के नए उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में भी शिक्षकों को पदस्थापना दिया जाने का प्लान लगभग तैयार है।

KK Pathak ने शहरी क्षेत्र से मांगा रिपोर्ट

केके पाठक ने पहले ही बिहार के हर जिले के शहरी क्षेत्र से स्कूलों से फरवरी माह के अंतिम अंतिम तक रिपोर्ट मांगा है। जिस भी स्कूलों में शिक्षकों की कमी पाई जाएगी वहां पर नियोजित शिक्षक द्वारा साक्षमता परीक्षा पास होने के बाद उन्हें पदस्थापना दिया जाएगा।

आपको बता दें कि तीसरे चरण में शिक्षकों की लगभग 87 हजार भारती होगी। बिहार में इतने शिक्षकों की बहाली के बाद शिक्षा जगत में क्रांति आने का इमकान है।

इसे भी पढ़ें>>>

KK Pathak: सक्षमता पास नियोजित शिक्षकों की शहरों में होगी पोस्टिंग! विभाग ने जारी किया पत्र!

Exit mobile version