केंद्रीय कर्मचारीसरकारी योजना

NPS Scheme: पेंशन की टेंशन ख़तम! ₹5000 लगाएं और ₹1 करोड़ 12 लाख रुपए पाएं! हर महीने उठाएं ₹45,000 पेंशन का लाभ!

×

NPS Scheme: पेंशन की टेंशन ख़तम! ₹5000 लगाएं और ₹1 करोड़ 12 लाख रुपए पाएं! हर महीने उठाएं ₹45,000 पेंशन का लाभ!

Share this article

NPS Scheme: फाइनेंशियल प्लानिंग और रिटायरमेंट की चिंता हुई दूर। यह एक ऐसा फॉर्मूला है जिससे न सिर्फ रिटायरमेंट पर मोटा फंड तैयार होगा, बल्कि पेंशन की टेंशन भी दूर हो जाएगी। यही नहीं रेगुलर इनकम भी होगी और आपको पैसों की तंगी बिल्कुल भी नहीं रहेगी।

नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) में डबल बेनिफिट के लिए आप एक ट्रिक भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने नाम पर नहीं पत्नी के नाम पर इसे खोलें। इससे क्या फायदा होगा ये समझने के लिए पूरी खबर पढ़ना आवश्यक है।

NPS की पेंशन खुद तय किजिए

पत्नी के नाम पर नेशनल पेंशन स्कीम (NPS )अकाउंट खोलने पर उन्हें 60 की उम्र में एकमुश्‍त रकम मिलेगा। इतना ही नहीं हर महीने पेंशन भी दी मिलेगी।

इससे एक रेगुलर इनकम के तौर पर अच्छा अमाउंट आएगा। NPS Account का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपको हर महीने कितनी पेंशन चाहिए ये आप खुद से तय कर सकते हैं।

इस उम्र तक चलेगा NPS Account

पत्नी के नाम पर अकाउंट खोलने का दूसरा बड़ा फायदा यह है कि उन्हें 65 साल तक इस स्कीम में निवेश का ऑप्शन मिलता है। आमतौर पर यह 60 वर्ष की उम्र में मैच्योर होता है।

हर महीने या सालाना इसमें पैसा जमा कर सकते हैं। और 1,000 रुपए से नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) में निवेश कर इसकी शुरुआत भी कर सकते है।

NPS Scheme: कैसे तैयार होगा ₹1 करोड़ 12 लाख रुपए

मान लीजिए आपकी पत्नी की उम्र 30 वर्ष है। और NPS अकाउंट की शुरुआत आपने हर महीने 5,000 रुपए के निवेश से की। इस पर औसतन रिटर्न 10 फीसदी मिला तो 60 की उम्र में कुल अमाउंट होगा लगभग 1 करोड़ 12 लाख रुपए।

इसमें से पत्नी को एकमुश्त करीब 45,00,000 रुपए मिल जाएंगे। अब पेंशन की बारी, यहां उन्हें हर महीने 45,000 रुपए की रेगुलर इनकम के तौर पर पेंशन मिलेगी। यश पेंशन उनको आजीवन मिलती रहेगी।

NPS की इस कैलकुलेशन को कैसे समझें?

  • उम्र- 30 साल 
  • निवेश- 30 साल
  • मंथली कंट्रीब्यूशन- 5,000 रुपए
  • अनुमानित रिटर्न- 10%
  • कुल फंड- 1,11,98,471 रुपए (मैच्योर होने पर)
  • 44,79,388 रुपए एन्युटी प्लान खरीदने के लिए रकम।
  • 67,19,083 रुपए (एन्युटी रेट 8 फीसदी)
  • मंथली पेंशन- 44,793 रुपए।

NPS को मैनेज करते हैं फंड मैनेजर

NPS यानि नेशनल पेंशन स्कीम केंद्र सरकार की सोशल सिक्योरिटी स्कीम है। खास बात यश है कि स्कीम में पैसा आपको लगाना है, लेकिन इसका मैनेजमेंट प्रोफेशनल फंड मैनेजर करेंगे। प्रोफेशनल फंड मैनेजर्स को केंद्र सरकार जिम्मेदारी देती है। इसलिए NPS अकाउंट (NPS Account) पर पूरी तरह से सुरक्षा की गारंटी मिलती है।

बस रिटर्न की गारंटी इसलिए नहीं है। क्योंकि, यश मार्केट लिंक्ड स्कीम है। लेकिन, पिछले कुछ साल में NPS ने 10-12 फीसदी का अनुमानित रिटर्न दिया है। तो हो गई ना रिटायरमेंट की चिंता दूर।

इसे भी पढ़ें>>>

नए साल से पहले राज्य सरकार ने लगाया मुहर! हर महीने मिलेगी ढाई हजाए रुपए पेंशन! इन सबको मिलेगा लाभ! जानें नियम