सक्षमता परीक्षा पर बड़ी अपडेट! अप्रैल 2024 में हो सकती है सक्षमता परीक्षा! BSEB को मिलेगी जिम्मेवारी!

sakshamta exam

बिहार में नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी बनने के लिए जो सक्षमता परीक्षा विभाग द्वारा ली जाएगी उस पर एक बड़ी अपडेट निकल कर आरही है। सूत्रों की मानें तो बिहार शिक्षा विभाग अप्रैल 2024 में सक्षमता परीक्षा ले सकती है।

परीक्षा के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को जिम्मेवारी मिल सकती है। आपको बता दें बता दें कि परीक्षा का फॉर्म भरते समय तीन जिलों का ऑप्शन मिलेगा और रिजल्ट आने के बाद मेरिट के आधार पर जिले आवंटित होंगे।

आसान सवालों का किया जाएगा चयन!

आपको बता दें कि परीक्षा में काफी आसान पैटर्न वाले सवाल पूछे जाएंगे!

परीक्षा सिर्फ टेस्ट मोड में आयोजित करने की तैयारी की जा रही है, और रिजल्ट आते ही सभी सफल शिक्षकों की नए विद्यालयों में पोस्टिंग होगी जल्द ही शिक्षा विभाग और बिहार बोर्ड के बीच बैठक हो सकती है।
परीक्षा की तिथि और प्रारूप पर सहमति भी बन सकती है।

इसे भी पढ़ें:

प्रत्येक माह के 5 तारीख तक होगा नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान! के.के. पाठक का आदेश!

*नोट:- इस खबर में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाने पर कमेंट कर ज़रूर बताएं! और अपनी खबर प्रकाशित करने के लिए मुझे जीमेल पर कांटेक्ट करें gmail: biharteacherhelp@gmail.com साथ ही हमारे काम को सराहने के लिए इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें धन्यवाद्।

Exit mobile version