Teacher Salary: शिक्षकों को आज होगा वेतन भुगतान! लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई! पत्र जारी

Teacher Salary

Teacher Salary: बिहार शिक्षकों के खाते में आज वेतन भुगतान करने का अंतिम दिन है। बिहार सह अपर सचिव सुबोध चौधरी ने 2 दिन पहले ही शिक्षा विभाग से पत्र जारी कर जिलों को आदेश दे दिया था।

आपको बता दें कि शिक्षकों के वेतन में हर माह की देरी होने के चलते यह कदम उठाया गया है। विभाग ने नियोजित शिक्षकों और बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित शिक्षकों के वेतन भुगतान में देरी न हो, इसके लिए आदेश पत्र दिया गया है।

कार्रवाई के आदेश

जारी पत्र के अनुसार “निदेशानुसार उपर्युक्त विषय के संबंध में कहना है कि नियोजित शिक्षकों एवं बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित विद्यालय अध्यापकों के वेतन भुगतान दिनांक 07. 02.2024 तक प्राथमिकता के आधार पर शत् प्रतिशत पूर्ण कर लिए जाए।

इन विद्यालय अध्यापकों के वेतन भुगतान में अनावश्यक विलंब एवं किसी भी प्रकार की लापरवाही मान्य नहीं है तथा इसके लिए जवाबदेह पदाधिकारी के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कृपया इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाय।”

देखें पत्र

Exit mobile version