UK Board Result 2023: उत्तराखंड बोर्ड ने दिनांक 25/05/2023 को अपने दसवीं और 12वीं का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया है। चौंकाने वाली बात यह है की इस साल उत्तराखंड के 10वीं और 12वीं रिजल्ट में देशभर के सभी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल इस साल 85% बच्चों ने बाजी मारी है।
इस साल दसवीं के 1,32,115 विद्यार्थी और 12वीं 1,27,324 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। जिसमे से दसवीं के शुशांत चंद्रवंशी रैंक 1 पर वहीँ आयुष सिंह रावत और रोहित पांडेय सामान अंक प्राप्त कर रैंक 2 पर तथा शिल्पी शौर्य रैंक 3 पर मौजूद रहे वहीँ 12वीं के तनु चौहान रैंक 1 पर हिमानी रैंक 2 पर तथा राज मिश्रा रैंक 3 पर मौजूद रहे।
UK Board Result 2023: 12वीं के मुकाबले 10वीं के छात्रों का रहा दबदबा
हालांकि उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट कई वेबसाइटों पर प्रकाशित हुआ है, लेकिन ऑफिसियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in यह है जिस पर आसानी से रिजल्ट देखा जा सकता है।
इस वेबसाइट के माध्यम से देखा जा सकता है की 12वीं के विद्यार्धियों ने 80.98% बाजी मारी है जिसके मुकाबले मेट्रिक के छात्रों ने इस साल बारहवीं के विद्यार्थियों को पछाड़ते हुए 85.17% की तादाद में बाजी मारी है।
इसे भी पढ़ें>>>