बिहार शिक्षकशिक्षक ख़बर

UAN अपडेट: वैसे नियोजित शिक्षक जिनका पूर्व से UAN No. खुला है, के संबंध में जारी हुआ पत्र! जानें विस्तार से पूरी ख़बर।

×

UAN अपडेट: वैसे नियोजित शिक्षक जिनका पूर्व से UAN No. खुला है, के संबंध में जारी हुआ पत्र! जानें विस्तार से पूरी ख़बर।

Share this article

विभाग द्वारा वैसे नियोजित शिक्षक जिनका पूर्व से UAN No. खुला है, के संबंध में पत्र जारी किया गया है, और साथ ही पूरा गाईड लाइन भी।

उपर्युक्त विषयक अंकित करना है कि वैसे नियोजित शिक्षक जिनका पूर्व से UAN No. खुला है, एवं उनके UAN No. में अंशदान की राशि अंतरित नहीं हो रहा है।

वैसे शिक्षक EPF FORMATE FORM भरकर आधार कार्ड, पैन कार्ड, नियुक्ति पत्र एवं विद्यालय में योगदान स्वीकृति पत्र के साथ प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी से अग्रसारित करवाकर एक सप्ताह के अन्दर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि संबंधित शिक्षक के UAN No. में अंशदान की राशि अविलम्ब अंतरित किया जा सके।

साथ ही सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी एक सप्ताह के अन्दर अपने प्रखण्डाधीन अच्छादित शिक्षकों का डाटा एवं फॉरमेट के साथ वांछित कागजात समेकित कर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें।

विभागीय द्वारा जारी पत्र

इसे भी पढ़ें >>>

पुरानी पेंशन योजना पर महत्वपूर्ण खबर! कर्मचारियों दिखे उग्र! OPS लागू करने की मांग हुई तेज! राजनैतिक दलों ने किया समर्थन