Sanjay Singh Arrested: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को ईडी की गिरफ्तारी के बाद इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं के तरफ से बीजेपी को जम कर घेरा जा रहा है। दरअसल ईडी ने 4 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जिसे आज कोर्ट में पेश किया गया है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, बीजेपी की नकारात्मक कार्य प्रणाली अब जनता को स्पष्ट हो चुकी है। जहां वश ना चले, चुनावी हार दिखाई दें वहाँ अपनी जाँच इकाइयों से छापा मरवाओ, विपक्षी दलों के नेताओं का चरित्रहनन करो, अच्छी शिक्षा-चिकित्सा, नौकरी-रोजगार देने वाली गुड गवर्नेस में अड़चन पैदा करो लेकिन हम डरने और पीछे हटने वाले लोग नहीं है।
‘संजय सिंह की गिरफ्तारी पीएम मोदी की घबराहट दिखाती है’
उधर दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कथित शराब घोटाला मामले में राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर केंद्र सरकार को घेरा। सांसद संजय सिंह के खिलाफ ईडी के एक्शन को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘घबराहट’ बताया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संजय सिंह की गिरफ्तारी पूरी तरह से अवैध है। इससे मोदी जी की घबराहट का पता चलता है। वे चुनाव तक कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करेंगे। उनकी टिप्पणी तब आई जब ईडी ने बुधवार शाम को संजय सिंह को उनके परिसरों में दिन भर की तलाशी के बाद गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढ़ें>>>
EPF Account: हर महीने सैलरी से कटता है EPF का पैसा? तो आपको ही मिल रहे हैं ये 7 फायदे!