शिक्षक ख़बर

Bihar Teacher News: विद्यालय को साफ़ सफाई के लिए दिए गए राशि( 50 हजार और 25 हजार) के बाद भी सफाई न मिलने पर 35 प्रधानाध्यापकों का कटा वेतन।

×

Bihar Teacher News: विद्यालय को साफ़ सफाई के लिए दिए गए राशि( 50 हजार और 25 हजार) के बाद भी सफाई न मिलने पर 35 प्रधानाध्यापकों का कटा वेतन।

Share this article
bihar teacher news

Bihar Teacher News: निरीक्षण के दौरान स्कूलों में सफाई न मिलने पर पटना जिला के 35 प्रधानाध्यापकों का कटा वेतनखबर पटना जिला से है जहां निरीक्षण के दौरान 38 विद्यालयों में साफ सफाई और कक्षा संचालन में कमी मिलने से खुद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक नाराज हो गए और प्रधान अध्यापकों के नाम से स्पष्टीकरण निकाल दी।

स्पष्टीकरण के जवाब से संतुष्ट नहीं के के पाठक

प्रधान अध्यापकों पे स्पष्टीकरण के जवाब से केके पाठक संतुष्ट नहीं हैं क्योंकि सभी प्राचार्यों पर आरोप है कि उन्होंने सफाई मद में पैसा रहने के बाद भी साफ-सफाई का ख्याल नहीं रखा है।

बताते चलें कि सरकार सरकारी विद्यालयों को हर साल कंपोजिट ग्रांट के लिए 50 हजार और 25 हजार रूपए देती है जिसका उपयोग विद्यालय की व्यवस्था और साफ सफाई में किया जाता है।

जवाब से सन्तुष्ट न होने पर भी प्रधान अध्यापकों का वेतन काटे जाने का फैसला लिया गया है।

औंचक निरीक्षण से खोला जा रहा राजधानी विद्यालयों का पोल

कंपोजिट ग्रांट की राशि दी जाने के बाद अब विद्यालयों का औंचक निरीक्षण किया जा रहा है। इस निरीक्षण में स्कूल के शौचालय से लेकर कैंपस और क्लास रूम रसोईघर आदि की जांच की जा रही है।

बताते चलें कि निरिक्षण किए गए विद्यालयों में केदारनाथ बालिका उच्च विद्यालय गर्दनीबाग, उच्च माध्यमिक विद्यालय हद यादपुर, बख्तियारपुर, साइंटिफिक हाई स्कूल कदमकुआं, बीएसएस माध्यमिक विद्यालय बिहटा, उच्च माध्यमिक विद्यालय विक्रम, उच्च माध्यमिक विद्यालय महजपुरा, समेत कई अन्य विद्यालय शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें:

के के पाठक के नए फरमान ने शिक्षा विभाग की उड़ाई नींद! 25 दिसम्बर से अगले आदेश तक सभी छुट्टियां रद्द!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *