कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार ने खुशखबरी देते हुए कैलेंडर ज़ारी कर बताया कि राज्य भर के सभी सरकारी कर्मचारियों को साल 2024 में 127 छुट्टियों का लाभ मिलेगा।
जी हां हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने साल 2024 के लिए छुट्टियों का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। जिसमें 127 छुट्टियों की लिस्ट है।
365 दिनों में 127 दिन की छुट्टी है जिसमें से 52 रविवार शामिल है साथ ही इसमें शनिवार के दिन भी छुट्टी घोषित करते हुए 52 शनिवार की छुट्टियां भी जोड़ी गई है।
इस संबंध में हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिसूचना जारी की है।
शनिवार रविवार में पड़ने वाली छुट्टियां भी इनमें शामिल
शनिवार व रविवार के दिन आने वाले त्योहारों में 24 फरवरी को गुरु रविदास जयंती, 14 अप्रैल को डॉ. बी आर अम्बेडकर जयंती, 21 अप्रैल को महावीर जयंती, 9 जून को महाराणा प्रताप जयंती, 22 जून को संत कबीर जयंती, 12 अक्तूबर को दशहरा समेत कई अवकाश शामिल है।
पत्र यहाँ से देखें
इसे भी पढ़ें:
भारत के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने पुरानी पेंशन पर दिया बड़ा बयान! देखें चौंकाने वाले तथ्य?