देश भर में पड़ रहे कड़ाके की ठंड से स्कूली बच्चों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इसको देखते हुए देश भर के कई राज्यों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है।
वहीं बिहार सरकार भयंकर ठंड में बच्चों के विद्यालयी समयावधि को बढ़ा कर 9 बजे सुबह से 5 बजे शाम तक कर दिया है। जिससे राज्य भर के स्कूली बच्चो को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
सोशल मीडिया X पर कई जिलों से बच्चो की मौत की खबर
साथ ही मीडिया रिपोर्ट के मुताबि जहाँ कई बच्चे ठंड के कारण विद्यालय में ही बेहोश हो गए वहीं कई बच्चों की मौत की खबर भी सामने आई है। हालाँकि इस खबर की पुष्टि किसी मीडिया चैनल या विभाग द्वारा नहीं की गयी है।
8 जिलों में विद्यालयी समयावधि में परिवर्तन
सरकार के इस क्रूर निति से बच्चों और परिजनों के जान और माल का नुकसान हो रहा है। हालाँकि राज्य भर के कुछ जिलों जैसे पटना, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज इत्यादि जिलों के प्रमंडल आयुक्त द्वारा विद्यालयी समयावधि में परिवर्तन किये गए हैं।
देश भर के कई राज्यों में शीतकालीन अवकाश घोषित
लेकिन इससे बच्चों का ठण्ड से कोई खास बचाव नहीं हो पा रहा है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि अन्य राज्यों जैसे दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ इत्यादि की तरह बिहार में भी शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी जाए। जिससे बिहार के स्कूली बच्चो और शिक्षकों को ठंड जूझने में रहत मिल पाए।
इसे भी पढ़ें:
Bihar School Timings: विद्यालय में 4 बजे होगी अब शिक्षकों की छुट्टी! आयुक्त ने जारी किया आदेश!