बिहार शिक्षकशिक्षक ख़बर

Niyojit Teacher Bihar: शिक्षकों को 3 नहीं अब 5 बार मिलेगा सक्षमता परीक्षा देने का मौका! शिक्षा मंत्री ने किया खुलासा!

×

Niyojit Teacher Bihar: शिक्षकों को 3 नहीं अब 5 बार मिलेगा सक्षमता परीक्षा देने का मौका! शिक्षा मंत्री ने किया खुलासा!

Share this article
Niyojit Teacher Bihar

Niyojit Teacher Bihar: बिहार में नियोजित शिक्षकों को सरकार ने अब थोड़ी राहत दी है। पहले 3 बार सक्षमता परीक्षा को लेकर शिक्षक के तरफ से प्रदर्शन किया जा रहा था। लेकिन अब शिक्षकों को 5 बार सक्षमता परीक्षा देने का मौका मिलेगा।

इस बारे में बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने प्रेस वार्ता में क्लियर कर दिया है। हालाँकि शिक्षकों को इस बारे में केवल इतना बताया गया है कि उन्हें 3 बार ऑनलाइन और 2 बार ऑफलाइन परीक्षा देने का मौका मिलेगा।

शिक्षा मंत्री का ब्यान

बिहार शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा, “शिक्षा में सुधार स्पष्ट तौर पर दिख रहा है और देहाती क्षेत्र में भी यह साफ-साफ़ दिख रहा है। हमने नियोजित शिक्षकों को धैर्य रखने को कहा था, सरकार उनका ध्यान रखेगी। कुछ संगठनों ने आंदोलन को स्थगित भी किया है।”

Niyojit Teacher Bihar: शिक्षकों से किया अपील

आगे उन्होंने कहा कि “उनकी जो कठिनाइयां थीं, उसमें मुख्य रूप से सक्षमता परीक्षा ऑनलाइन होने की बात थी। बहुत शिक्षकों को ऑनलाइन एग्जाम देने में दिक्कत थी, उनकी ऑफलाइन यानि लिखित परीक्षा की मांग थी। हमलोग यह निर्णय ले रहे हैं।”

उनहोंने कहा “शिक्षक ऑनलाइन एग्जाम नहीं देना चाहते हैं उनका ख्याल रखते हुए, अभी जो 3 ऑनलाइन परीक्षा हो रही है। इसके अलावा दो ऑफलाइन परीक्षा भी लेंगे। इस तरह 5 अवसर उपलब्ध होंगे। हम शिक्षकों से अपील करते हैं कि आप अध्यापन में रूचि लें।”

परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी

शिक्षक द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन के बीच परीक्षा फॉर्म नहीं भरा गया जिसके चलते विभाग 15 से 19 फ़रवरी तक फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ाया गया। अब शिक्षा मंत्री क्र बयान के बाद कितने फॉर्म फील होने यह देखने वाली बात होगी।

आपको बता दें सक्षमता परीक्षा लेने की जिम्मेदारी बिहार बोर्ड को सौंपी गई है। 26 फ़रवरी से परीक्षा का आयोजन किया जाना है। यह परीक्षा का सिलसिला 13 मार्च 2024 तक चलेगा। इसके लिए पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें>>>

सक्षमता परीक्षा तिथि बढ़ाया गया! कम आवेदन के चलते बोर्ड ने उठाया कदम!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *