Bihar Shiksha Vibhag: बिहार में इन दिनों शिक्षा विभाग ने कड़ा कदम उठाया है। बिहार के पटना में डीपीओ को सस्पेंड किया गया है। दरअसल शिक्षा विभाग के विशेष सचिव डॉक्टर सतीश चंद्र झा की रिपोर्ट पर इस मामले में कार्यवाही की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबिक, विभाग ने इस संबंध में पत्र भी जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने लापरवाही बरती जिसके चलते उन्हें तत्काल परभर से निलंबित कर दिया गया।
पत्र से बड़ा खुलासा
डॉ सतीश चंद्र झा की रिपोर्ट यह कहती है कि पटना के डीपीओ ने शिक्षा विभाग के सभी आदेशों को ताक पर रख कर अपनी मनमर्जी चलाई है। जिसके चलते उन्हें भी अब पटना से साइड कर दिया गया है।
आपको बता दें कि शिक्षा विभाग ने मिश्र को निलंबन अवधि के दौरान उन्हें मुख्यालय पटना परमंडल क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय निर्धारित किया है।
निलंबन अवधि के दौरान मिश्र को अनुमान्य जीवन निर्वाह भत्ता भी दिया जाएगा। इसके अलावा आरोप पत्र और विभागीय कार्यवाही का संकल्प अलग से निर्गत होगा।
इसे भी पढ़ें>>>
बिहार सरकार ने खनन माफियाओं पर कसा सिकंजा! केवल एक फ़ोन कॉल कर पाएं 10,000 का नकद पुरुष्कार!