Admit Card

प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए D.EL.ED डमी एडमिट कार्ड जारी! जानें हॉल टिकट डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया!

×

प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए D.EL.ED डमी एडमिट कार्ड जारी! जानें हॉल टिकट डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया!

Share this article
D.EL.ED डमी एडमिट कार्ड जारी!

बिहार में लगातार शिक्षक बहाली के क्रम में युवाओं में B.ED/D.EL.ED की होड़ लग गयी है! बिहार शिक्षा बोर्ड की ओर से कराये जा रहे D.EL.ED कोर्स सत्र: 2026–2028 का डमी एडमिट कार्ड आज 28 जनवरी को जारी कर दिया गया है!

अनुमानित 3.5 लाख से 6 लाख अभ्यर्थी हर साल इस कोर्स में रजिस्टर करते हैं! जिसमें 35 हजार अभियार्थी हर साल सफल होते हैं जो कुल रजिस्ट्रेशन का 5-6% होता है!

डमी एडमिट कार्ड जारी होने से अभियर्थियों में काफी उत्साह है! दरअसल डमी एडमिट कार्ड असल एडमिट कार्ड जारी करने से पहले जारी किया जाता है! जिसका कारण असल एडमिट कार्ड में होने वाले त्रुटि से बचना होता है!

ऐसे कर सकते हैं एडमिट कार्ड में संसोधन!

बोर्ड ने अभियर्थियों को एडमिट कार्ड हुई त्रुटि के संसोधन के लिए 2 फरवरी 2026 तक का समय दिया है! जिसे अभियार्थी आसानी से बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट bsebdeled.com पर विजिट कर संसोधन का अनुरोध कर सकते हैं!

एडमिट कार्ड में क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव ?

अभियार्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर निम्न जानकारियों में बदलाव का अनुरोध कर सकते हैं!

  • नामांकन विवरण
  • आश्रित (Dependent) स्थिति
  • संस्थान / संकाय / विषय
  • आरक्षण श्रेणी (Category)
  • लिंग (Gender)
  • दिव्यांगता
  • 10+2 (Intermediate) में उत्तीर्ण माध्यम

देखें ऑफिसियल नोटिस

इसे भी पढ़ें:-

बिहार के शिक्षकों के तबादले में ऐतिहासिक बदलाव! अब 10 साल, 5 साल और 1 बार वाला नया नियम लागू , जानिए क्या बदला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *