बिहार शिक्षकशिक्षक ख़बर

एक और फरमान: बिना पोशाक विद्यालय आने वाले छात्रों पर हो सकती है कार्रवाई! विभाग ने जारी किया अल्टीमेटम!

×

एक और फरमान: बिना पोशाक विद्यालय आने वाले छात्रों पर हो सकती है कार्रवाई! विभाग ने जारी किया अल्टीमेटम!

Share this article

शिक्षा विभाग ने पोशाक में विद्यालय नहीं आने वाले छात्र / छात्राओ का DBT से नाम हटाने के संबंध में एक पत्र जारी किया है। जिसमें बिना पोशाक विद्यालय आने वाले छात्र / छात्राओ को हिदायत दी है कि वह विद्यालय पोशाक में ही आवें। अन्यथा उनपर विभागीय कार्रवाई हो सकती है।

पोशाक में विद्यालय आना अनिवार्य

इस संदर्भ में अंकित किया गया है कि अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार के द्वारा VC के माध्यम से निदेशित किया गया है कि विद्यालय में उपस्थित छात्र / छात्रा बिना पोशाक में रहते है। जो विद्यालय के नियम व शर्तों के विरुद्ध है। जिसका पालन करना आवश्यक और जरुरी है।

साथ ही सभी प्रधानाध्यापक को निदेश दिया गया है कि अपने स्तर से चेतना सत्र में उपस्थित वैसे छात्र / छात्रा जो पोशाक में नहीं आते है, को पोशाक में आने हेतु प्रेरित करेंगे।

तथा उसके बावजूद भी बिना पोशाक के विद्यालय आते है, तो वैसे अच्छादित छात्र-छात्राओं का DBT से नाम हटाते हुए अधोहस्ताक्षरी को इस आशय का प्रमाण-पत्र देंगे की चिन्हित छात्र / छात्रा विद्यालय में पोशाक में नहीं आते है।

इसे भी पढ़ें >>>

EPF Account: हर महीने सैलरी से कटता है EPF का पैसा? तो आपको ही मिल रहे हैं ये 7 फायदे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *