बिहार शिक्षकशिक्षक ख़बर

Bihar Teacher: बिहार के हजारों शिक्षकों पर होगी है बड़ी कारवाई! 24 घंटे के भीतर मांगा जवाब?

×

Bihar Teacher: बिहार के हजारों शिक्षकों पर होगी है बड़ी कारवाई! 24 घंटे के भीतर मांगा जवाब?

Share this article
Bihar Teacher ACS Dr Siddharth
Bihar teacher attendance news

Siwan desk news, Bihar Teacher: बिहार के स्कूली शिक्षकों पर सरकार के तरफ से बड़ी कार्रवाई हो सकती है। इतना ही नहीं सभी शिक्षकों पर सरकार की पैनी नजर थी। आपको बता दें कि शिक्षा विभाग ने 24 घंटे के भीतर शिक्षकों से लापरवाही का जवाब मांगा है।

आपको बता दें कि बिहार सरकार ने ई शिक्षा पोर्टल को बीते दिनों लॉन्च किया है। जिस माध्यम से बिहार के सभी सरकारी नियोजित शिक्षक अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं। यह सिलसिला 25 जून 2024से शुरू किया गया है। इसके लिए सरकार ने सभी शिक्षकों को नोटिस जारी कर इस बात की जानकारी भी दे दी थी।

Bihar Teacher: यहां के शिक्षकों को देना होगा जवाब

रिपोर्ट की माने तो सिवान जिले के 1160 शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है। क्योंकि यहां के शिक्षक ने ईशिक्षा पोर्टल पर अपनी उपस्थित दर्ज नहीं करवाई है। यही वजह है की सिवान के शिक्षा पदाधिकारी ने सभी शिक्षकों से 24घंटे के अंदर इसका जवाब मांगा है।

किस प्रखंड के कितने शिक्षक अनुपस्थित

शिक्षा विभाग के मुताबिक सिवान जिले के गवानपुर हाट प्रखंड में कुल  88, बसंतपुर प्रखंड में 35, आंदर प्रखंड में 42, बड़हरिया प्रखंड में 83, दारौंदा प्रखंड में 70, दरौली प्रखंड में 39, गोरेयाकोठी प्रखंड में 85, हुसैनगंज प्रखंड में 39, मैरवा प्रखंड में 32, गुठनी प्रखंड में 71 महाराजगंज प्रखंड में 67, पचरुखी प्रखंड में 101, शिक्षक अनुपस्थित पाए गए हैं।

इतना ही नहीं रघुनाथपुर प्रखंड में 43, सिसवन प्रखंड में 56, सिवान सदर प्रखंड में 109, लकड़ी नबीगंज प्रखंड में 76, हसनपुरा प्रखंड में 37, नौतन प्रखंड में 34 और जीरादेई प्रखंड में कुल 53 शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज नहीं हुई ।

इन सभी शिक्षकों ने 25 जून से 30 जुलाई तक ई-शिक्षा पोर्टल पर अपनी हाजरी दर्ज नहीं कराई जिसके चलते इन सभी शिक्षकों को 24 घंटे के अंदर पदाधिकारी को जवाब देना होगा। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जाकर उपस्थिति दर्ज नहीं करने का सही कारण बताना होगा।

इसे भी पढ़ें>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *