All India Job Vacancyबिहार शिक्षकबिहार शिक्षक नियोजनबिहार सरकार नौकरीयुवा रोज़गारशिक्षक नियोजन

Bihar Teacher Vacancy: बिहार में फिर से शिक्षक बनने का सुनहरा मौका! 69,692 पदों पर फिर से होगी नियुक्ति!

×

Bihar Teacher Vacancy: बिहार में फिर से शिक्षक बनने का सुनहरा मौका! 69,692 पदों पर फिर से होगी नियुक्ति!

Share this article
Bihar Teacher Vacancy

Bihar Teacher Vacancy: बिहार में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए बिहार सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। 2023 में लगातार दूसरी बार शिक्षक बहाली के लिए बिहार सरकार ने फिर से कदम उठाया है।

इससे पहले बिहार में शिक्षक के 1,70,461 पदों के लिए नियुक्ति हुई थी। अब दुसरी बार लगभग 70,000 हजार पदों पर फिर से नियुक्ति होने वाली है। जिसकी सूचना बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिया है।

उप मुख्यमंत्री ने दी जानकारी

बिहार के उपमुख्यमंत्री ने दोबारा शिक्षक बहाली के लिए सूचना जारी किया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए लिखा “बिहार में शिक्षक बहाली के दूसरे चरण में लगभग 70,000 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। प्रथम चरण में 1,70,461 से अधिक शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है। हम लोग Event के PM (Prime Manager) नहीं बल्कि जो कहते है उसे धरातल पर उतारते है। #बिहार में बहार, नौकरियाँ अपार!”

https://x.com/yadavtejashwi/status/1705054780975174062?s=20

प्रधानमंत्री पर साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री पर भी निशाना साधते हुए लिखा “हम लोग Event के PM (Prime Manager) नहीं बल्कि जो कहते है उसे धरातल पर उतारते है।” आपको याद होगा प्रधानमंत्री हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार की बात कही थी। लेकिन उसमे वे नाकाम रहे जिसपर तेजस्वी ने अपना भड़ास निकाला।

PM Modi disappointed, says Pakistan made a 'spectacle' of talks by meeting  separatist leaders – KANNADIGA WORLD

हालांकि उन्होंने PM को (Prime Manager) कहा लेकिन समझने की बात यह है की, उन्होंने नरेंद्र मोदी के उस ब्यान पर भी निशाना साधा है। जिसमे उन्होंने युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी।

किन पदों पर होगी बहाली?

यह परीक्षा भी BPSC के माध्यम से लिया जाएगा। दूसरे चरण के इस परीक्षा में 6वीं से 8वीं तक के लिए शिक्षकों की बहाली होगी। जिसे कैबिनेट में मंजूरी के बाद तेजस्वी ने अपने ट्विटर के जरिए साझा किया।

इस बहाली के में 11वीं और 12वीं के कुल 830 पद 9वीं और 10वीं तक के लिए कुल 18 हजार 880 और 6वीं से 8वीं के लिए 31,982 पदों को भरा जाएगा।

पात्र एवं योग्यता

  • स्नातक डिग्री
  • CTET/TET
  • B,ED या समकक्ष होना।
  • माध्यमिक के लिए स्नातक
  • एसटीईटी और बीएड उत्तीर्ण होना आवश्यक
  • उच्च माध्यमिक के लिए स्नातकोत्तर, एसटीईटी और बीएड होना जरूरी

कब तक आएगा नोटिफिकेशन?

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अक्टूबर माह में लगभग 70 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। हालांकि BPSC के पहले चरण में हुए 1,70,461 पदों की बहाली के लिए परिणाम अभी घोषित नहीं की गई है।

बीते दिनों BPSC के अध्यक्ष अतुल प्रसाद द्वारा इस बात की पुष्टि की गई थी के अक्टूबर माह में परिणाम घोषित होगी। और नवंबर में सबकी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगा।

आपको बता दें कि अक्टूबर में ही दूसरे चरण की परीक्षा होगी और दिसंबर के अंत तक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। और बहाली प्रक्रिया शुरू कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें>>>

Indira Gandhi Smartphone Yojana 2023 में पाना चाहते हैं स्मार्टफोन? जल्दी करें यह काम!