बिहार शिक्षकों को सरकार के तरफ से बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। दरअसल शिक्षकों के द्वारा सरकार के खिलाफ किए गए धरना प्रदर्शन अब सफल होने की कगार पर है। ऐसा इसलिए कि बीते दिनों शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने इस बात का इशारा कर दिया है।
आपको बता दें कि बिहार के शिक्षकों द्वारा कई महीनों से बिहार सरकार से यह मांग किया जा रहा था की उन्हें राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए।
लेकिन सरकार द्वारा शिक्षकों के इस मांग को ठुकराते हुए उन्हें BPSC परीक्षा देने को कहा गया था। मतलब ये कि उन्ही शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलेगा जो BPSC का परीक्षा पास करेंगे।
राज्यकर्मी का दर्जा के लिए शिक्षकों का धरना
इस बात से नाराज शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया और सरकार को घेरने के लिए पटना के गाँधी मैदान तक पहुँच गए।
शिक्षकों के इस रवैये को देखते हुए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने सभी शिक्षकों के लिए पत्र जारी कर यह आदेश दिया के जितने भी शिक्षक धरना में शामिल होंगे उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
इन सब के बावजूद शिक्षकों ने अपना धरना जारी रखा और सरकार से अपनी मांग को लेकर अड़े रहे। नतीजन बिहार के मुख्य मंत्री को यह बोलना पड़ा के शिक्षकों से एग्जाम ले कर राज्यकर्मी का दर्जा देना गलत है। इस पर वे विचार करेंगे।
शिक्षामंत्री ने दिया आश्वाशन!
बिहार के माननीय शिक्षा मंत्री प्रो0 चंद्रशेखर ने नियोजित शिक्षकों को आश्वाशन देते हुए कहा कि “आने वाले समय नियोजित शिक्षकों के लिए शुभ रहेगा। विभाग राज्यकर्मी समेत अन्य मांगों पर गंभीर है जल्द ही उचित फैसला लिया जाएगा”
शिक्षा मंत्री के इस बयान से अब शिक्षकों में बड़ी राहत है। सूत्रों के मुताबिक इस बात की पुष्टि की गई है की दशहरा के मौके पर शिक्षक के इस मांग पर मुहर लग सकती है। और उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा मिल सकता है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक तौर कोई घोषणा नहीं हुई है।
नोट:- आप इस वेबसाइट पर राज्यकर्मी की मांग से संबंधित सभी तजा तरीन समाचार पढ़ सकते हैं। यहां आपको सभी अपडेट्स और जानकारी मिलेगी।
इसे भी पढ़ें>>>
बिहार में फिर से शिक्षक बनने का सुनहरा मौका! 69,692 पदों पर फिर से होगी नियुक्ति!