अन्य

Bihar Trending News: बिहार सरकार ने खनन माफियाओं पर कसा सिकंजा! केवल एक फ़ोन कॉल कर पाएं 10,000 का नकद पुरुष्कार!

×

Bihar Trending News: बिहार सरकार ने खनन माफियाओं पर कसा सिकंजा! केवल एक फ़ोन कॉल कर पाएं 10,000 का नकद पुरुष्कार!

Share this article
Bihar Trending News
Bihar Trending News

Bihar Trending News: बीते मंगलवार बिहार कैबिनेट में एक बड़ा फैसला लिया गया है। जिसमे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रियों ने महत्वपूर्ण फैसला किया है। दरअसल बिहार में बालू और पथर के अवैध खनन और बिक्री पर रोक लगाने का यह फैसला काफी अहम साबित हो सकता है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं कैबिनेट मंत्री विजय सिन्हा ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश के खनन माफियाओं पर बड़ा प्रहार करने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अवैध ओवरलोड गाड़ियों की सूचना देने वाले नागरिकों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

उपमुख्यमंत्री का ब्यान

उपमुख्यमंत्री सिन्हां ने बताया,” “खनन माफिया पर जबरदस्त चोट देने के लिए बिहार सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। बालू-पत्थर के अवैध खनन करने वाले माफिया को रोकने के लिए बिहार कैबिनेट में बिल को लाया गया है।”

आगे उन्होंने कहा “इसमें जनभागीदारी को बढ़ावाने देने के लिए ओवरलोडिंग वाहनों की सूचना देने वाले आम नागरिकों को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय भी लिया गया है। ट्रैक्टर जैसे छोटे वाहनों पर ओवरलोड की सूचना देने पर 5,000 रुपये और ट्रक जैसे वाहनों की सूचना देने पर 10,000 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि लोगों को दी जाएगी।’

इससे अवैध खनन पर रोक लगेगी और अवैध व्यापार के विरूद्ध जन जागरूकता भी फैलेगी। राज्य सरकार के सुशासन के प्रयासों से हमारे सामाजिक योद्धा सीधे तौर पर जुड़ेंगे।

शुशाशन राज्य के लिए क्रन्तिकारी कदम

आगे बात करते हुए हुए उन्होंने इसे सुशासन राज स्थापित करने के लिए ये क्रांतिकारी कदम बताया। और कहा “प्रोत्साहन राशि के प्रयास से ईमानदार लोगों के बीच एक सकारात्मक संदेश जाएगा। खनन उद्योग में स्वस्थ प्रतियोगिता विकसित होगी। उपभोक्ता और उद्यमी दोनों के बीच फायदे की स्थिति बनेगी। अपराधी और भ्रष्टाचार का गठजोड़ कमजोर होगा।’

ऑनलाइन होगी बालू की बिक्री

विजय सिन्हा ने आगे कहा, ‘खनन के गाड़ियों की तुरंत पहचान के लिए सभी गाड़ियों पर न्यूनतम 20 इंच चौड़ाई की लाल पट्टी पेंट कराई जा रही है, जिस पर गाड़ी का नंबर और खनन विभाग का रजिस्ट्रेशन अंकित होगा। इसको 31 अगस्त तक पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है। पिछले कैबिनेट में राज्य सरकार की ओर से बालू की ब्रिकी ऑनलाइन किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। ये दो महीने के अंदर और पोर्टल के माध्यम से संचालित भी हो जाएंगे। अवैध खनन के विरुद्ध की गई कार्रवाई के दौरान प्राप्त बालू की नीलामी की जाएगी।’

इन नंबर पर दे प्राप्त करें पुरुष्कार

बिहार कैबिनेट में जारी हुए नम्बरों को भी साझा किया गया है। जानकारी देने वाले की पूरी गोपनीयता रखी जाएगी। एसीएस का नंबर 9473191437 और सेक्रेटरी का नंबर 9939596554 है।

इसे भी पढ़ें>>>

शिक्षक बनने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी! परिणाम घोषणा से पहले जानें अपना रिजल्ट?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *