BPSC TRE 3.0 Result: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 (BPSC TRE 3.0) में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। यह जानकारी उम्मीदवारों के इस लिए ही बड़ी हो सकती है क्योंकि परीक्षा परिणाम की घोषणा से पहले ही उन्हें यह पता लग जाएगा के उन्हें परिणाम के कुल कितने अंक मिलने वाले हैं।
आपको बता दें बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम 2024 का परीक्षा परिणाम की घोषणा अब इसी सप्ताह होने ही वाला है। लेकिन इससे पहले बोर्ड द्वारा बड़ा कदम उठाया गया है। दरअसल BPSC के आधिकारिक वेबसाइट पर आंसर की (Answer Key) को अपलोड किया जाएगा। जिस माध्यम से उम्मीदवार यह जान पाएंगे की उन्हें परीक्षा में कुल कितने अंक प्राप्त होने वाले हैं।
इस माध्यम से कर सकेंगे डाउनलोड
आपको बता दें कि उत्तर कुंजी ऑनलाइन माध्यम से बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी। जिससे उमीदवार बिना किसी की मदद लिए ऑनलाइन यह जान सकेंगे की उन्हें कुल कितने अंक प्राप्त होंगे।
हालाँकि इन सबके बावजूद अभ्यर्थी को फाइनल रिजल्ट का इंतज़ार करना ही पड़ेगा। अंतिम परिणाम के बाद ही उन्हे यह ज्ञात होगा की वे शिक्षक बनेंगे या नहीं?
86 हजार से ज्यादा पदों पर होगी नियुक्ति
बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 19 से 22 जुलाई 2024 तक राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। बीपीएससी की तरफ से तृतीय चरण की भर्ती के माध्यम से प्राइमरी स्कूल, मिडिल स्कूल, टीजीटी, पीजीटी में नियुक्तियां की जाएंगी।
जिसके तहत कुल 86,391 रिक्त पदों पर बिहार सरकार द्वारा नियुक्तियां की जा रही हैं। हालाँकि इसके लिए बिहार सरकार ने कोई गड़बड़ी न हो इसका भी पूरा इन्तेज़ाम कर रखा है।
BPSC TRE 3.0 Result Answer Key: ऐसे करें डाउनलोड
- बिहार शिक्षक भर्ती 2024 तृतीय आंसर की डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको आंसर की से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उत्तर कुंजी पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
- अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।