हरियाणा सरकार मनोहर लाल खट्टर ने छठवां वेतन आयोग से वेतन पाने वाले कर्मचारियों और पेंशनरों के मंहगाई भत्ते में 9 फीसदी की भारी वृद्धि की है।
221 से 230 फीसदी की हुई बढ़ोतरी
कर्मचारियों को पूर्व में मूल वेतन का 221 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता था। जबकि अब उन्हें मूल वेतन का 230 फीसदी महंगाई भत्ता देय होगा। सरकार का यह कदम सराहनीय है और इससे कर्मचारियों में काफी ख़ुशी का माहौल है।
जुलाई से दिसम्बर का मिलेगा एरियर
आपको बता दें कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जुलाई-2023 से लागू माना जायेगा और जुलाई से दिसम्बर तक का एक मुश्त एरियर जनवरी 2024 की सैलरी में जोड़ कर दिया जा सकता है। इसकी जानकारी वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी एक पत्र जारी कर दिया।
चुनाव की रही तैयारी
आपको बता दें कि हरियाणा राज्य में अक्टूबर 2024 में विधान सभा का चुनाव होना है, तो ऐसे में लोग इसे सरकार का मास्टरस्ट्रोक भी मान रहे हैं।
इसे भी पढ़ें:
नए साल पर कर्मचारियों को बड़ा तोहफा! महंगाई भत्ता बढ़कर हुआ 50 फीसदी!