बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा ई- शिक्षाकोष पोर्टल पर विद्यार्थियों के कक्षा 1, 6 एवं 9 में नए नामांकित बच्चों से संबंधित आकड़ो की प्रविष्टि को पूर्ण कराने के संबंध में पत्र जारी किया गया है। साथ ही विभाग ने सख्त आदेश देते हुए दोषियों पर बड़ी कार्रवाई का संकेत दे दिया है। और साथ ही दिशा-निर्देश भी जारी किया है।
आकड़ा अपलोड न करने पर विभागीय कार्रवाई
इस मामले में कहा गया है कि ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर बच्चों के कक्षा 1, 6 एवं 9 में नए नामांकन से संबंधित आकड़ो के प्रविष्टि करने का निदेश दिया गया है। विगत सप्ताह में आकड़ो की प्रविष्टि की समीक्षा के क्रम मे पाया गया कि सभी जिला में आकड़ो की प्रविष्टि की प्रगति अत्यंत असंतोषजनक है।
पूर्व में नामांकन से संबंधित आकड़ो की प्रविष्टि के संबंध में स्पष्ट किया गया है कि आकड़ो के प्रविष्टि की जिम्मेवारी संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक अथवा उनके द्वारा नामित शिक्षक की होगी।
ई-शिक्षाकोष: विभाग ने अपनाया सख्त रुख
वर्तमान समय में लक्ष्य के विरूद्ध 1% से भी कम बच्चों से संबंधित आकड़ो का प्रविष्टि किया जाना इस बात का द्योतक है कि संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ ही संबंधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा इस कार्य को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है एवं इस कार्य में उदासीनता बरती जा रही है।
उपर्युक्त संदर्भ में निदेश दिया गया है कि सभी विद्यालयों में कक्षा 1 6 एवं 9 में नए नामांकित बच्चों से संबंधित आकड़ो की प्रविष्टि का कार्य ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर दिनांक 20.10.2023 तक पूर्ण कराया जाय।
साथ ही निर्धारित तिथि तक आकड़ो की प्रविष्टि के कार्य को पूर्ण नही करने एवं इस कार्य मे शिथिलता बरतने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं संबंधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए।
विभाग द्वारा जारी आदेश
इसे भी पढ़ें >>>