शिक्षक ख़बर

Free Credit Card Yojana: सभी कर्मचारियों को मिलेगा 2 लाख का क्रेडिट कार्ड ! ज़िन्दगी भर कर सकेंगे मुफ्त में इस्तेमाल।

×

Free Credit Card Yojana: सभी कर्मचारियों को मिलेगा 2 लाख का क्रेडिट कार्ड ! ज़िन्दगी भर कर सकेंगे मुफ्त में इस्तेमाल।

Share this article

जी हाँ, आपने सही पढ़ा अब सभी कर्मचारियों के पास होगा 2 लाख का क्रेडिट कार्ड वो भी ज़िन्दगी भर के वैधता के साथ बिना किसी शुल्क के, आप इसे इस्तेमाल कर पाएंगे। यह कार्ड अमेज़न कंपनी और आईसीआईसीआई बैंक द्वारा मिलकर “अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड” के नाम से जारी किया जाता है।

कहाँ-कहाँ उपयोग होगा यह क्रेडिट कार्ड ?

अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल निम्न भुगतान के लिए कर सकते हैं

  • बिजली बिल
  • ऑनलाइन शॉपिंग
  • ऑफलाइन शॉपिंग
  • पेट्रोल पम्प
  • रेलवे टिकट
  • हवाई यात्रा
  • मोबाइल रिचार्ज
  • टीवी रिचार्ज
  • किसी भी प्रकार का बिल भुगतान
  • एटीएम निकाशी इतियादी

EMI में भी इस्तेमाल होगा यह क्रेडिट कार्ड

  • इस क्रेडिट कार्ड से EMI पर
  • लैपटॉप
  • टीवी
  • मोबाइल
  • फ्रीज़ इतियादी भी लिया सकता है। जिसकी कटौती हर महीने आपके कार्ड से की जाएगी। यह बहुत सुविधाजनक है।
Free Credit Card Yojana
Free Credit Card Yojana

एटीएम से भी निकाले जा सकते हैं पैसे

अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड की मदद से आप बैंक द्वारा प्रदान इमरजेंसी फण्ड की निकासी कर सकते हैं। इस निकासी के बाद 45 दिन के अंदर आपको कार्ड में वापस से पैसे डालने होंगे।

कार्ड अप्लाई करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

कार्ड अप्लाई करने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज़ की ज़रुरत है।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • एक हस्ताक्षर (वीडियो कॉल पर बैंक अधिकारी को दिखा कर )

कैसे करें अप्लाई:

इस कार्ड का अप्लाई अमेज़न के शॉपिंग ऐप्प से किया जा सकता है

इसका अप्लाई दो तरीके से हो सकता है

  1. आधार वेरिफिकेशन द्वारा
  2. मैन्युअल

आधार वेरिफिकेशन द्वारा अप्लाई करने पर तुरंत अप्रूवल मिल जाता है जबकि मैनुअल वेरिफिकेशन अप्लाई में 7 दिन लग सकते हैं।

आधार वेरिफिकेशन का तरीका

आधार वेरिकेशन के लिए अमेज़न के शॉपिंग ऐप्प पर मोबाइल नंबर से लॉगिन करें और फिर नीचे दिए 3 लाइन बार पर क्लिक करें क्लिक करते ही आपके सामने अमेज़न पे का ऑप्शन दिखाई देगा, अमेज़न पे ऑप्शन पर क्लिक करते ही ऊपर Amazon Pay ICICI Card का ऑप्शन दिखेगा।

Amazon Pay ICICI Card ऑप्शन पर क्लिक करें फिर अपना आधार कार्ड नंबर वेरीफाई करें और फिर पैन कार्ड वेरीफाई करें फिर आपका वीडियो KYC शेडूल हो जायेगा। वीडियो KYC कम्पलीट होते है आपका कार्ड अप्प्रोव हो जायेगा।

पात्रता

इस कार्ड को प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार का जॉब होल्डर होना अनिवार्य है।

ज्यादा जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001230123 पर कॉल करें।

इसे भी पढ़ें:

शिक्षा विभाग के लिए 970 करोड़ की मंजूरी। 22 हजार बेसिक शिक्षकों को टैबलेट के लिए मिलेगा 10 हजार रूपए। जानें पूरी जानकारी