Government Scheme: आम नागरिकों को लाभ देने के लिए भारत सरकार कई योजनाएं चलाती है। इन सभी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) है। इस योजना के अनुसार निवेशकों को इंश्योरेंस कवरेज की सुविधा प्रदान की जाती है।
इसके तहत मात्र 20 रुपये के किफायती प्रीमियम पर लोग 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवरेज पा रहे हैं। देश की बड़ी आबादी ऐसी है, जिसके पास बीमा कवरेज नहीं है।
उन लोगों तक यह सुविधा पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार ने यह योजना शुरू की है जिसमें अब तक करोड़ों लोग इसका लाभ उठा चुके हैं।
जानें शर्त और राशि
प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना से जुड़े लोगों के परिजनों को आकस्मिक मृत्यु और स्थायी पूर्ण विकलांगता है बाद 2 लाख रुपये प्रदान किए जाते हैं। वहीं स्थायी आंशिक विकलांगता पर 1 लाख रुपये तक की राशि मुहैया करवाई जाती है।
प्रीमियम का भुगतान लाभार्थी बणिक अकाउंट से ऑटो डेबिट की सुविधा के जरिए एक किस्मत में 20 रुपये प्रति वर्ष जमा करवा सकते हैं। स्कीम 18 से 70 वर्ष के लोगों के लिए उपलब्ध है। 70 वर्ष पूरे होने पर इशयोरेंस को टर्मिनेट कर दिया जाता है।
ऐसे उठाएं योजना का लाभ
आपको बता दें की योजना का लाभ उठाने के लिए अकाउंट में एक निर्धारित जमा राशि बरकरार रखना अनिवार्य होता है। इसके लिए आधार से बैंक खाते की KYC जरूरी होती है।
PMSBY की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए नागरिक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीके से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। किसी भी नजदीकी बैंक के ब्रांच में जाकर, बीसी के पास इंटरनेट बैंक के माध्यम से स्कीम के लिए नामांकन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें>>>