KK Pathak News: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है। ठंढ में स्कूल खोलने के आदेश ने उन्हें मुसीबत में डाल दिया है। दरअसल कुर्बान नाम के छात्र की ठंढ के कारण अपनी जान गंवानी पड़ गई। जैसा कि आपको मालूम है केके पाठक हमेशा से ही अपने फैसलों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।
पिछले दिनों ठंढ के चलते पटना समेत कई जिलों के डीएम ने स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया। जिससे नाराज होकर केके पाठक ने इस फैसले का पत्राचार के तहत जम कर विरोध किया। शिक्षा विभाग की तरफ से चिट्ठी जारी करके स्कूल बंद के फैसले पर उन्होंने सवाल खड़े कर दिए। इसके बाद कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी को रद्द करना पड़ा।
14 वर्षीय छात्र की मौत
मुजफ्फरपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसे लेकर हंगामा खड़ा हो गया है और केके पाठक के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है। दरअसल राघोपुर मझौली के उत्क्रमित विद्यालय के 14 वर्षीय छात्र मोहम्मद कुर्बान की ठंड से मौत हो गई है।
कुर्बान के इस मृत्यु का इलज़ाम के के पाठक पर लगाया गया है। इस मामले में सुशील कुमार सिंह ने केके पाठक सहित उच्च अधिकारीयों को इसका जिम्मेदार बताया है।
3 फ़रवरी को होगी सुनवाई
इस मामले में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के अलावा शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव और मुजफ्फरपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है।
अधिवक्ता शुशील कुमार सिंह ने बताया की आईपीसी की धारा 304A के तहत परिवाद दायर किया गया है। इसके लिए सीजेएम कोर्ट में 3 फ़रवरी को केस की सुनवाई होगी। इस मांमले में केके पाठक पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
इसे भी पढ़ें>>>
KK PATHAK NEWS: केके पाठक शिक्षा विभाग ज्वाइन करते ही लिया बड़ा फैसला। शीतकालीन अवकाश रद्द।