KK Pathak: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक इस वक़्त बिहार के अलग अलग जिलों के दौरे पर हैं। बिहार स्कूलों के निरिक्षण में केके पाठक पूरी तरह से वयस्त हैं। उनके काम के चर्चे जहाँ आम है वही यूट्यूबर मनीष कश्यप ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पर बड़ा ब्याद दिया है।
उन्होंने केके पाठक के कार्य को सम्मान करने की बात कही तो कहीं उनके फैसले को गलत ठहराया है। मनीष कश्यप के इस विडिओ को सोशल मीडिया पर जम कर वायरल किया जा रहा है।
KK Pathak: जड़ मज़बूत कीजिये पत्ता मत हिलाइए
मनीष कश्यप यूट्यूबर एक यूट्यूबर है जिसे जेल भी जाना पड़ा है। जेल से छूटने के बाद इन दिनों वे अलग-अलग जाकर लोगो के बीच शिक्षा और प्रोन्ननती की बात करते हैं। इस बार उन्होंने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचव केके पाठक को ही गलत ठहरा दिया।
मनीष कश्यप ने कहा है कि ‘केके पाठक जी, मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं। आपके तरीके भी सही हैं। लेकिन, ये बताइए कि आपने कितने जिला शिक्षा पदाधिकारियों (DEO) को सस्पेंड किया है। सिर्फ शिक्षक पर गुस्सा दिखाएंगे। पत्तों को हिलाने से कुछ नहीं होगा केके पाठक जी। यहां तो जड़ में दीमक लगी हुई है। यहीं पर आपको यूरिया, खाद, पोटाश जो डालना है डालिए।’
पटना के डीएम का फैसला सही था
मनीष ने कसम खाते हुए कहा कि मैं केके पाठक के काम से बहुत खुश हूँ लेकिन पटना के डीएम के सामने पाठक जी गलत थे। मनीष ने कहाँ डीएम का निर्णय सही था। मनीष कश्यप ने आगे कहा केके पाठक जी मैं आपकी पूजा करूँगा जब आप बिहार के 4 जिला शिक्षा पदाधिकारी को ससपेंड कीजियेगा।
निचे वीडियो में सुनिए…..
https://www.instagram.com/reel/C2y8JCKOura/?utm_source=ig_web_copy_linkइसे भी पढ़े>>>
अपर मुख्य सचिव करेंगे स्कूल का निरिक्षण! अनुमंडल पदाधिकारी को मिली सुरक्षा की जिम्मेदारी! पत्र जारी!