All India Job Vacancy

MTS Recruitment 2023: आई बी में नौकरी करने का सुनाहररा मौका! 677 पदों पर होगी बहाली! जल्दी करें आवेदन!

×

MTS Recruitment 2023: आई बी में नौकरी करने का सुनाहररा मौका! 677 पदों पर होगी बहाली! जल्दी करें आवेदन!

Share this article
MTS Recruitment 2023

MTS Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी करने के इच्छुक वयक्ति के लिए विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जारी किए गए नोटिफिकेशन के आधार पर फॉर्म भर सकते हैं।

आपको बता दें की विभाग द्वारा 677 पदों पर भर्ती हेतु IB Security Assistant MTS Recruitment 2023 नोटिफिकेशन जारी हो गया है।

MTS Recruitment 2023: पदों का विवरण

विभाग द्वारा कुल 677 पदों पर आवेदन मांगे गए है। जिसमें 362 पद सिक्यूरिटी असिस्टेंट और मोटर ट्रांसपोर्ट के है और बाकी 315 पद मल्टी टास्किंग स्टाफ के भी शामिल है। अलग अलग केटेगरी के अनुसार पदों की संख्या की जानकारी आपको नीचे टेबल में दी जा रही है।

Post NameGeneralEWSOBCSCSTTotal
Security Assistant / Motor Transport22117603430362
Multi Tasking Staff (MTS)1834265N/A25315

उम्र और तिथि

उम्मदीवार इस आवेदन को 13 नवंबर से पहले पहले कर सकते हैं। हालाँकि एग्जाम फीस 16 नवम्बर 2023 तक पे किया जा सकता है। आवेदनकर्ता को 10वीं पास होने के साथ साथ ड्राइविंग लाइसेंस का होना आवश्यक है।

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मिनिमम उम्र 18 वर्ष और सिक्योरिटी अस्सिटेंट मोटर ट्रांसपोर्ट के लिए अधिकतम उम्र 27 वर्ष और एमटीएस स्टाफ के लिए अधिकतम उम्र 25 वर्ष रखी गई है।

उम्मदीवार उम्र की गणना 13 नवंबर 2023 को आधार मानकर कर सकते हैं। अगर उम्मीदवार किसी रिजर्व कैटेगरी में आता है है तो इंटेलिजेंस ब्यूरो के नियम अनुसार उन्हें एज रिलैक्सेशन भी दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने के लिए शुल्क का प्रावधान है। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के मेल उम्मीदवारों को ₹500 फीस का भुगतान करना होगा।

वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और एक्स-सर्विसमैन को 450 रुपए एवं महिलाओं को भी इस आवेदन करने के लिए 450 रुपए का भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारक वेबसाइट को विजिट करें।

इसे भी पढ़ें>>>

एक बार फिर हो रही है बम्पर शिक्षक बहाली! सरकार ने जारी किया पूरा शेड्यूल और गाइड लाइन!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *