बिहार शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में पी० एम० पोषण योजना (मध्याह्न भोजन योजना) के संचालन में साफ-सफाई एवं सुरक्षा के मानकों का अक्षरशः अनुपालन करने के संबंध में पत्र जारी किया गया है।
मध्याह्न भोजन से सम्बंधित अजीबो गरीब शिकायतें
इस संबंध में सूचित किया गया है कि विद्यालयों में संचालित मध्याह भोजन योजना अंतर्गत विगत कुछ दिनों से सोशल मीडिया / प्रिंट मीडिया के माध्यम से कतिपय जिलों के मध्याह्न भोजन में छिपकली, साँप इत्यादि मिलने एवं बच्चों के बीमार होने की शिकायतें प्राप्त हो रही है, जो अत्यन्त गंभीर विषय है।
योजना के सुचारू रूप से संचालन हेतु पूर्व में भी विद्यालयों के रसोईघर की साफ-सफाई, भोजन परोसने के पूर्व भोजन चखने एवं सुरक्षा के अन्य मानकों का अनुपालन करने हेतु जिलों को दिशा-निर्देश निर्गत किया गया है।
साथ हीं निदेशालय पत्रांक 1762 दिनांक 10.08.2022 द्वारा स्वयं सेवी संस्था के केन्द्रीकृत रसोईघर एवं इनसे आच्छादित विद्यालयों का जिला / प्रखण्ड स्तर से अनुश्रवण एवं निरीक्षण करने के संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश निर्गत है।
कोताही एवं लापरवाही नाकाबिले कुबूल
उपरोक्त निदेश के बावजूद भी जिला एवं प्रखण्ड स्तर से मध्याह्न भोजन योजना के संचालन के अनुश्रवण में कोताही बरती जा रही है तथा निर्धारित संख्या के अनुसार विद्यालयों का टैब बेस्ड निरीक्षण भी संबंधितों द्वारा मानक के अनुरूप नहीं किया जा रहा है।
अतएव बच्चों की सुरक्षा एवं योजना के स्वच्छतापूर्ण संचालन सुनिश्चित करने हेतु निदेश दिया जाता है कि जिला स्तर से विभिन्न स्तरों पर टीम गठित कर मध्याह्न भोजन योजना का नियमित निरीक्षण एवं अनुश्रवण करें यदि मध्याह्न भोजन के संचालन में किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो जाँचोपरान्त दोषियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
बिहार के जिला अररिया से आई खबर
बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना समिति द्वारा जारी आदेश पत्र
इसे भी पढ़ें >>>>
फॉर्म भरने से पहले न करें यह गलती? वरना उठाना पड़ सकता है नुक्सान! जाने डिटेल्स!