बिहार शिक्षकशिक्षक ख़बर

वेतन अपडेट: 18 अक्टूबर से पहले होना था कर्मियों का अक्टूबर का वेतन भुगतान! सरकार का सख्त फरमान!

×

वेतन अपडेट: 18 अक्टूबर से पहले होना था कर्मियों का अक्टूबर का वेतन भुगतान! सरकार का सख्त फरमान!

Share this article
October 2023 Salary

बिहार सरकार ने त्यौहार से पहले राज्य के सरकारी कर्मियों के अक्टूबर माह के वेतन भुगतान का सख्त आदेश जारी किया था। लेकिन दुर्भागयपूर्ण है की अभी तक सरकार के इस आदेश का पालन नहीं किया गया। जो कि काफी अफ़सोसनाक और चिंताजनक है।

जल्द वेतन भुगतान

विभागीय निदेशानुसार उपर्युक्त के संबंध में कहा गया था कि राज्य सरकार के वैसे कर्मी ( अराजपत्रित एवं राजपत्रित) जिनके वेतन की निकासी स्थापना विपत्र से की जाती है, को संबंधित माह के अंतिम कार्य दिवस (माह मार्च का वेतन छोड़कर) पर वेतन का भुगतान अनुमान्य है।

दुर्गा पूजा को दृष्टिपथ में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा सम्यक विचारोपरान्त सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को माह अक्टूबर 2023 के वेतन का भुगतान दिनांक- 18.10.2023 से करने का निर्णय लिया गया है ।

यह निर्णय बिहार कोषागार संहिता, 2011 के नियम 141 में निहित प्रावधानों से आच्छादित है ।

आदेशानुसार उक्त निर्णय के अनुपालन में पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का माह अक्टूबर, 2023 के वेतन का भुगतान दिनांक- 18.10.2023 से सुनिश्चित किये जाने हेतु आवश्यक अग्रेतर कार्रवाई की जाय ।

विभाग द्वारा जारी हुआ आदेश

इसे भी पढ़ें >>>

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार से मिल सकता है बड़ा तोहफा! 4 फीसदी महंगाई भत्ता वृद्धि संभव!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *