शिक्षक ख़बर

Voter I’d का Aadhar Card से लिंक: अब अपने वोटर कार्ड को घर बैठे आधर से कर सकते हैं लिंक। जानें पूरी प्रकिया विस्तार से।

×

Voter I’d का Aadhar Card से लिंक: अब अपने वोटर कार्ड को घर बैठे आधर से कर सकते हैं लिंक। जानें पूरी प्रकिया विस्तार से।

Share this article

भारत का निर्वाचन आयोग एक अभियान चला रहा है, वह है अपने आधार नंबर को मतदाता सूची से लिंक करना। जिसके लिए उन्होंने हर बीएलओ को जिम्मेदारी सौंपी है।

अब जो घर से बाहर हैं और बीएलओ से नहीं मिल सकते हैं। या किसी वजह से बीएलओ उनतक नहीं जा सकता है। तो ऐसे में घबराना और परेशान नहीं होना।

अब अपने आधार को घर बैठे ही मतदाता सूची से लिंक कर सकते हैं। निर्वाचन आयोग ने इस बाबत आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। जारी निर्देश के अनुसार, अपने मोबाइल से इस काम को कर सकते हैं।

यह तरीका काफी आसान है, वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से फॉम- 6 का वितरण किया जा रहा है। आधार को लिंक करने के लिए गुगल प्ले स्टोर में वोटर हेल्पलाइन को पहले इंस्टॉल करना है, और उसके बाद मिलने वाले ऑपसंस में जाना है।

Video से जानें

आधार लिंक करने के लिये वोटर हेल्प लाईन मोबाईल एप (VHA App) का इस्तेमाल निम्न प्रकार करें :

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.eci.citizen

स्टेप 01 मोबाईल के Play Store में जायें
स्टेप 02 वोटर हेल्पलाईन (VHA) इन्स्टॉल करें।
स्टेप 03 App को खोलें।
स्टेप 04 वोटर रजिस्ट्रेशन खोलें ।
स्टेप 05 फॉर्म 6ख सेलेक्ट करें।
स्टेप 06 मोबाईल संख्या पंजीकरण करें।
स्टेप 07 अपना मतदाता पहचान संख्या अंकित करें।
स्टेप 08 अपना राज्य सलेक्ट करें।
स्टेप 09 प्रोसिड करें (आगे बढ़ें)
स्टेप 10 अपना मतदाता पहचान पत्र की विवरणी देखें।
स्टेप 11 अपना आधार संख्या अंकित करें।
स्टेप 12 अपना मोबाईल संख्या अंकित करें।
स्टेप 13 अपना स्थान अंकित करें।
स्टेप 14 अपना विवरणी देखें (Preview देखें)
स्टेप 15 तत्पश्चात Submit करें। आपका कार्य पूर्ण हुआ

इसे भी पढ़ें >>>