सरकारी योजना

गणतंत्र दिवस पर कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा! बैंक ने लॉन्च किया स्पेशल क्रेडिट कार्ड! इनको मिलेगा खास सुविधाओं का लाभ!

×

गणतंत्र दिवस पर कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा! बैंक ने लॉन्च किया स्पेशल क्रेडिट कार्ड! इनको मिलेगा खास सुविधाओं का लाभ!

Share this article

Vikram Credit Card: गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई बैंकों ने अपनी खास सुविधा शुरू की है। इसमें अब बैंक ऑफ बड़ौदा की सब्सिडियरी बॉडी BOB फाइनेंशियल सॉल्यूसन्स लिमिटेड (BFSL) भी शामिल हो चुका है।

बैंक ने इस खास दिवस पर अपने स्पेशल क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया है। जिसका लाभ सेना, पुलिस कर्मी और पैरामिलिटरी फोर्स उठा सकते हैं।

इसके मुताबिक कई शानदार सुविधाओं का लाभ भी मिलता है। इसका नाम “विक्रम क्रेडिट कार्ड” है। बैंक के सब्सिडियरी बॉडी ने इसे लॉन्च करते हुए कहा कि इसे निस्वार्थ भाव से देश की सेवा में जुटे कर्मियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू किया गया है।

यह सुविधा पुलिस कर्मियों के साहस और वीरता को समर्पित

हालांकि इससे पहले भी बैंक द्वारा ऐसे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए जा चुके हैं। अब तक इंडियन नेवी के वरुण, असम राइफल्स के लिए द सेन्टीनल और बॉर्डर पर तैनात कोस्ट गार्ड के लिए रक्षामह क्रेडिट कार्ड की पेशकश हो चुकी है। नया क्रेडिट कार्ड सेना और पुलिस कर्मियों के साहस और वीरता को समर्पित है।

इन सुविधाओं का मिलेगा फायदा

क्रेडिट कार्ड के तहत आजीवन फ्री, 20 लाख का एक्सीडेंटल डेथ कवर, एमी संबंधित ऑफर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इसके अलावा विक्रम क्रेडिट कार्ड पर अकढ़क रिवार्ड प्वाइंट और कार्ड के एकतिवेशन पर कॉम्प्लीमेंट्री ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर सब्स्क्रिप्शन भी फ्री में गिफ्ट के रूप में मिलेगा। फ्यूल की खरीददारी पर एक फीसदी फ्यूल सरचार्ज छूट का फायदा होगा।

इसे भी पढ़ें>>>

प्रदेश में कर्मचारियों का हुआ तबादला! विभाग ने जारी किए आदेश पत्र! यहाँ देखें लिस्ट!