बिहार शिक्षक

कन्या उत्थान योजना 2023: स्नातक पास छात्राओं की 50 हजार रुपये स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां से करें अप्लाई!

×

कन्या उत्थान योजना 2023: स्नातक पास छात्राओं की 50 हजार रुपये स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां से करें अप्लाई!

Share this article

मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना 2023

स्नातक प्रोत्साहन भाता 50 हजार के लिए आवेदन पोर्टल। (Bihar Kanya Utthan Yojana Graduation 2023)

स्नातक पास छात्राओं की 50 हजार रुपये स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां से करें आवेदन। अप्रैल 2021 के बाद स्नातक पास को मिलेगा 50 हजार रुपये।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 01 April 2021 से 30 October, 2022 तक स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को 50,000/- रुपये मिलेंगे इससे पहले 25,000/- रुपये मिलते थे, जिसे सरकार ने दोगुना कर दिया है। स्नातक सत्र 2018-21 में उत्तीर्ण 6558 छात्राओं का नाम अपलोड किया गया है।

पोर्टल पर बिहार यूनिवर्सिटी की ओर से 39 अंगीभूत सहित 56 कॉलेजों का नाम जोड़ा गया है। इन कॉलेजों में संचालित होने वाले 40 कोर्स से सत्र 2018-21 में उत्तीर्ण 6558 छात्राओं का नाम अपलोड किया गया है।

कन्या उत्थान योजना 2023: राज्य सरकार शिक्षा विभाग द्वारा जारी

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना हेतु स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं से ऑनलाईन आवेदन प्राप्ति हेतु

विभागीय संकल्प संख्या-15/ पी5-07/2018-367 दिनांक 13.02.2021 के आलोक में राज्य के अंगीभूत एवं सरकार से मान्यता प्राप्त संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों / संस्थानों से स्नातक उत्तीर्ण सभी कोटि के छात्राओं को प्रोत्साहन भत्ता के रूप में एकमुश्त रु० 50,000/- (पचास हजार रुपये) मात्र दिया जाना है।

कन्या उत्थान योजना 2023: जानें पूरी जानकारी विस्तार से

यह राशि सीधे लाभुक के खाते में अंतरित की जायेगी। इस योजना का लाभ स्नातक उत्तीर्ण उन्हीं छात्राओं को देय होगा, जो निम्न शर्तों को पूरी करती हो:-

(क) बिहार के स्थायी निवासी हो।

(ख) राज्य के अंदर अवस्थित अंगीभूत अथवा मान्यता प्राप्त संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों / संस्थानों से दिनांक 31.03.2021 के बाद स्नातक अथवा स्नातक समकक्ष का डिग्री प्राप्त किया हो।

राज्य के अंगीभूत एवं मान्यता प्राप्त संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों (खुला विश्वविद्यालय सहित ) से दिनांक 31.032021 के उपरान्त स्नातक/ स्नातक समकक्ष उत्तीर्णता प्राप्त छात्राएँ ऑनलाईन पोर्टल पता:- medhasoft.bih.nic.in/mkuysnatak2021 पर आवेदन करें।

ऑनलाईन आवेदन करते समय लाभार्थी ऑनलाईन निर्देशों का पालन करें। आवेदन स्वीकृत होने पर लाभुक के मोबाईल पर सूचना प्राप्त होगी।

पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का विश्वविद्यालय द्वारा Upload किये गये परीक्षाफल से जाँच के उपरान्त विभाग के स्तर से राशि लाभुक के खाता में अंतरित करने की कार्रवाई की जायेंगी।

योजना का लाभ प्राप्ति हेतु लामुक का खाता राष्ट्रीयकृत बैंक मान्यता प्राप्त निजी बैंक अथवा इंडिया पोस्टल पेमेंट बैंक का खाता बिहार राज्य में अवस्थित किसी शाखा में हो।

योजना से संबंधित विस्तृत निर्देश विभागीय वेबसाईट Educationbihar.gov.in पर देखा जा सकता है। तकनीकी सहायता के लिए मोबाईल नं० -9534547098. 8986294256 एवं ई-मेल– mkuysnatakhelp@gmail.com पर सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

ऑनलाईन पोर्टल:- medhasoft.bih.nic.in/mkuysnatak2021 पर आवेदन करें।

पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
बैंक पासबुक ( Bank Passbook)
आधार कार्ड ( Aadhar Card)
इंटर का अंकपत्र ( 12th Marksheet)
स्नातक का अंकपत्र ( Graduation Marksheet)
मोबाइल नंबर ( Moblie Number)
मूल निवास प्रमाण पत्र ( Residence Certificate)

विभाग द्वारा जारी

इसे भी पढ़ें >>>

कोर्ट ऑडर: अप्रशिक्षित शिक्षकों को सेवा मुक्त करने का फरमान जारी, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी होंगे जवाबदेह! जानें विस्तार से!