Bihar Teacher News: बिहार शिक्षकों की मुसीबतें लगातार बढ़ती नजर आ रही है। अब शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक का नया आदेश जारी हो गया है।
जिसके तहत अब शिक्षकों का CL कुल शिक्षकों की उपस्तिथि के पर निर्भर करेगा, यदि 90 फीसदी शिक्षक उपस्थित नहीं रहे, तो शिक्षक का CL प्रधानाध्यापक द्वारा स्वीकृत नहीं किया जा सकेगा।
यानी अब विद्यालय में पदस्थापित कुल शिक्षकों का 10 फीसदी शिक्षक ही अवकाश पर रह पाएंगे। साथ ही यदि किसी विद्यालय में 5 या उससे कम शिक्षक पदस्थापित हैं, तो ऐसे में वहां सिर्फ एक शिक्षक ही अवकाश पर रह सकेंगे।
अवकाश के नियम बदलने की घोषणा
KK पाठक ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को इसकी सूचना वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के द्वारा दिया। उसके बाद सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों ने अपने अपने जिलों में इस आदेश को लागू करने के लिए पत्र जारी कर दिया है।
इससे पहले भी हुए नियम में बदलाव !
आपको बता कि हाल ही में शिक्षकों के CL लेने के नियम में बदलाव किये गए थे। जिसके तहत अब आपातकालीन स्थिति में भी शिक्षकों को फिज़िकली उपस्थित होकर अवकाश का आवेदन विद्यालय को पहुँचाना होगा, जबकि इससे पहले शिक्षक प्रधानाध्यापक को मोबाइल पर सूचना या WhatsApp पर आवेदन की कॉपी भेज कर भेजकर आकस्मिक अवकाश पर रहते थे।
इसे भी पढ़ें: