इस समय बिहार शिक्षा विभाग में दो मुद्दे काफी चर्चा में है और गरमाया हुआ भी है। एक BPSC द्वारा बहाल किये गए नवनियुक्त शिक्षकों का मुद्दा, तो वहीँ दूसरी ओर नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने का मुद्दा। BPSC द्वारा बहाल किये गए नवनियुक्त शिक्षकों पर तो नितीश सरकार वाकई बधाई का हक़दार है।
तो वहीँ नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने को लेकर भी यह सरकार काफी गंभीर दिख रही है। और लगातार इस मुद्दे पर भी अपनी निगाहें केंद्रित की हुई है, जिसे वह अक्सर मौके -मौके पर अधिसूचना में भी ज़िक्र करती और दोहराती हुई दिखाई देती रहती है। इसी से जुडी अहम बिंदु और बातें नीचे दिए गए पत्र में साफ साफ लिखा हुआ देखा जा सकता है।
बिहार शिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना,
देखें पूरा PDF, करें डाउनलोड
इसे भी पढ़ें >>>