Bihar Teacher News: बिहार में SSA मद से वेतन पाने वाले शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी! दरअसल बिहार सरकार ने शिक्षकों के दिसम्बर माह का वेतन आवंटन सभी जिलों के लिए जारी कर दिया है। बिहार सरकार नए साल पर शिक्षकों के लिए एक के बाद एक बड़ी खुशखबरी दे रही है।
जहाँ दो दिन पहले नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने की घोषणा हुवी वहीँ अब सरकार शिक्षकों के दिसंबर माह का वेतन आवंटन जारी कर बड़ा कदम उठाया है। और उम्मीद है सप्ताह भर के अंदर शिक्षकों का वेतन भुगतान प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी जिससे संबंधित पत्र इस पोस्ट में संलग्न है।
biharteacher.org टीम कि तरफ से सभी जिलों के वेतन प्रभारियों से आग्रह है कि जल्द से जल्द शिक्षकों का वेतन विपत्र बनाकर कर जिला कार्यालय में जमा करें ताकि शिक्षकों का वेतन ससमय भुगतान हो सके!
Bihar Teacher News: यहाँ से देखें आवंटन पत्र
*नोट:- इस खबर में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाने पर कमेंट कर ज़रूर बताएं! और अपनी खबर प्रकाशित करने के लिए मुझे जीमेल पर कांटेक्ट करें gmail: biharteacherhelp@gmail.com साथ ही हमारे काम को सराहने के लिए इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें धन्यवाद्।
इसे भी पढ़ें:
Bihar School Timings: अब बिहार में 10 बजे से 4 बजे तक चलेगा विद्यालय! शिक्षकों में ख़ुशी का माहौल!