राज्य सरकार द्वारा बिहार दिवस 2023 के अवसर पर दिनांक 22 मार्च, 2023 को सभी विद्यालयों में प्रभात फेरी, बिहार गौरव गान एवं बिहार प्रार्थना गीत आयोजित कराने के संबंध में पत्र जारी किया गया है।
सरकार द्वारा सात निश्चय कार्यक्रम
अन्य वर्षो की भाँति इस वर्ष भी बिहार दिवस- 2023 का आयोजन दिनांक 22 से 24 मार्च, 2023 तक किया जा रहा है। इस वर्ष बिहार दिवस, जिसका थीम सात निश्चय भाग-2 “युवा शक्ति बिहार की प्रगति निर्धारित है, को और भी व्यापक एवं भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया है।
अंकनीय है कि बिहार दिवस 2023 के आयोजन में एकरूपता के लिए कार्यालय पत्रांक Media / Bihar Diwas-2023/65/1250 दिनांक 28.02.2023 के माध्यम से कई महत्वपूर्ण गतिविधियों को आयोजित कराने हेतु जिलों को संसूचित किया जा चुका है।
उपर्युक्त के आलोक में बिहार दिवस 2023 के अवसर पर दिनांक 22 मार्च, 2023 को राज्य के शत् प्रतिशत प्राथमिक, मध्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के साथ ही निजी विद्यालयों में भी प्रभात फेरी आयोजित कराने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को ससमय निदेशित किया जाय।
बिहार दिवस: विद्यालयों में होने वाले कार्यक्रम
साथ ही प्रभात फेरी के उपरांत विद्यालयों में विशेष एसेम्बली के माध्यम से बिहार गौरव गान एवं बिहार प्रार्थना गीत बच्चों को सुनाने अथवा गाने की व्यवस्था करायी जाए।
साथ ही साथ कहना है कि व्यक्तिगत अभिरूचि लेते हुए आप अपने जिला में दिनांक 22 मार्च, 2023 को बिहार दिवस 2023 के अवसर पर सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के साथ ही निजी विद्यालयों में प्रभात फेरी, बिहार गौरव गान एवं बिहार प्रार्थना गीत की प्रस्तुति सुनिश्चित कराया जाए।
विभागीय पत्र
इसे भी पढ़ें >>>