बिहार के पूर्णिया प्रमंडल के विकास आयुक्त ने शीतलहर को देखते हुए विद्यालय संचालन के समयावधि में बदलाव का पत्र जारी कर दिया है। यह समयावधि प्रमंडल के सभी जिलों अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में लागु रहेगा।
पत्र के मुताबिक प्रमंडल के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय का टाइमिंग 31 जनवरी 2024 तक 10 AM बजे से 3:30 PM तक का होगा, वहीँ कक्षा 09 से कक्षा 12 तक के विद्यालय 09:30AM से 04:00 PM तक कर दिया गया है। लेकिन शिक्षकों के लिए विद्यालय का समय 9 से 5 बजे पूर्व की तरह यथावत रहेंगे। साथ ही मिशन दक्ष की भी पढ़ाई इसी समयावधि में पूरी करने को कहा गया है।
1 जनवरी 2024 को केके पाठक ने दिया था आदेश
आपको बता दें कि 1 जनवरी 2024 को बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने पत्र के माध्यम से आयुक्त को शीतलहर से सम्बंधित आवश्यक कदम उठाने हेतु निदेशित किया गया था। {यहाँ से देखें केके पाठक का आदर्श पत्र: केके पाठक का नया आदेश! विद्यालयों में सख्ती बढ़ाने को लेकर पत्र जारी!}
अब उसी पत्र के अलोक में आयुक्त ने प्रमंडल के सभी जिला पदाधिकारियों को विद्यालय संचालन के समयावधि को उक्त समय के अनुसार लागु करने को लेकर अपने स्तर से पत्र जारी करने को कहा गया है।
देखें पत्र
इसे भी पढ़ें: