पटना न्यूज़ डेस्क: महीनों से बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा परिणाम (Bihar Shikshak Bahali Result) का इंतज़ार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए आखिर वो दिन आ ही गया जब 8 लाख परीक्षार्थी में से पौने दो लाख अभियर्थी को बिहार स्कूलों में शिक्षक बनने का मौका मिलेगा।
दरअसल बिहार में शिक्षक बहाली कार्यक्रम जारी है जिसके तहत 1.70 लाख शिक्षकों की बहाली होनी है। जिसकी जिम्मेदारी बिहार सरकार ने बिहार लोक सेवा आयोग को दी है। 24 से 27 अगस्त के बीच बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा परीक्षा संपन्न कराया गया। और अब इसका परिणाम घोषित करने की तारीखों का एलान कर दिया गया है।
इस पोस्ट में पढ़ें!
बीपीएससी अध्यक्ष का बयान
मीडिया रपोर्ट की मानें तो बीते दिनों बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया 10 अक्टूबर को अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इस एलान के बाद परीक्षार्थी काफी उत्साहित हैं तो कुछ ने प्रार्थनाएं भी शुरू कर दी हैं।
हालांकि 8 लाख में से केवल 1 लाख 70 हजार 461 अभ्यर्थियों को ही शिक्षक बनने का मौका मिलेगा। इस बात से बाकी अभ्यर्थी को नाराज होने की जरूरत नहीं है क्योंकि बिहार सरकार ने दुबारा से लगभग 70,000 शिक्षकों को बहाल करने जा रही है। जिसमें असफल अभ्यर्थी फिर से अभ्यर्थी अपनी किस्मत आजमा सकते हैं।
तथा सफल उम्मीदवारों का योगदान के लिए प्रक्रिया भी दूर्गापूजा के छुट्टी से पहले होना है। इसलिए शिक्षा विभाग द्वारा जिला कार्यालय पदाधिकारियों की छुट्टी केंसिल कर दिया गया है। इससे सम्बंधित पत्र जारी किये गए हैं।
सरकार का बड़ा कारनामा
आपको बता दे कि देश भर में सबसे बड़ी बहाली कार्यक्रम बिहार सरकार ने बीते महीने (BPSC) के माध्यम से शुरू किया। अब तक देश भर के किसी भी राज्य में इतनी बड़ी बहाली को अंजाम नहीं दिया गया है। आगे भी 70 हजार शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
यहाँ तक कि केंद्र सरकार के द्वारा किए गए 15 लाख नौकरियों के वादों में भी इतनी बड़ी बहाली का आयोजन नहीं हो पाया। ऐसे में बिहार सरकार पौने दो लाख शिक्षक कर्मचारियों की बहाली कर बिहार ही नहीं बल्कि देश भर में इतिहास रच दिया है।
बिहार सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना!
इस पर बिहार सरकार का कहना है “हमने जो वादे किए उसको बखूबी निभाने का काम किया है। और आगे भी इसी प्रकार बिहार के हित में काम को आगे बढ़ाते रहेंगे। हम वादा कर के मुकरने वालों में से नहीं हैं। हमारी सरकार जुमलों वाली सरकार नहीं हैं। आगे भी अलग-अलग क्षेत्रों में बहाली प्रक्रिया जारी रहेगी। राज्य को शशक्त बनाने के लिए हम यूँही अग्रसर रहेंगे।”
Bihar Shikshak Bahali Result: कैसे देखें परिणाम!
बिहार लोक सेवा आयोग शिक्षक रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थी को बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट करना होगा।
हालांकि रिजल्ट का लिंक बिहार टीचर के व्हाट्सऐप चैनल पर भी देखा जा सकता है। आप भी बिहार टीचर फैमिली का हिस्सा बन सकते है। इसके लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें और हर खबर से अवगत रहे।
इसे भी पढ़ें>>>
बिहार लोक सेवा आयोग शिक्षक रिजल्ट देखने के लिए बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट करना होगा।
बिहार में लगातार दूसरी बात साल 2023 में दूसरे चरण के लिए लगभग 70,000 पदों पर होगी शिक्षक भर्ती!