बिहार राज्य शिक्षा से सम्बंधित पत्र/सूचना

KK PATHAK: जिला कार्यालय की छुट्टी को किया केन्सिल! बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल योगदान कराने के लिए आदेश पत्र जारी!

×

KK PATHAK: जिला कार्यालय की छुट्टी को किया केन्सिल! बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल योगदान कराने के लिए आदेश पत्र जारी!

Share this article
KK PATHAK

शिक्षा विभाग द्वारा जिला कार्यालय पदाधिकारियों का छुट्टी केंसिल कर दिया गया है। यह आदेश अपर मुख्य सचिव के के पाठक और निदेशक (माध्यमिक शिक्षा), बिहार पटना के नेतृत्त्व हुए संध्या कालीन वीसी VC के दौरान लिया गया।

आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा जो स्कूल अध्यापक की परीक्षा ली गई थी। उसका प्रकाशन शीघ्र होने की संभाना जताई जा रही है। तथा सफल उम्मीदवार का योगदान के लिए प्रक्रिया भी दूर्गापूजा के छुट्टी से पहले होना है।

इस वजह से केंसिल हुई छुट्टी

दिनांक 06.10.2023 को विभाग के तरफ से हुए इस मीटिंग में जारी हुए इस पत्र में कहा गया है कि छुट्टी से पहले निर्धारित समय में सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का अपलोड करने और योगदान कराने के लिए इस सब को रहना आवश्यक है। जिसके लिए शिक्षा विभाग ने पत्र में कड़े निर्देश जारी किए हैं।

इस पत्र में छुट्टी लेने के कंडीशन भी दर्शाए गए हैं। इसमें कहा गे है कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मी को निर्देश दिया जाता है कि आप किसी प्रकार की छुट्टी से संबंधित आवेदन अधोहस्ताक्षरी कार्यालय / कोषांग को नहीं भेंजे। यदि आपको किसी प्रकार की छुट्टी की आवश्यकता है तो आप संबंधित निदेशालय से अवकाश स्वीकृत कराकर ही अपने-अपने मुख्यालय से प्रस्थान करेंगे।

इनको जिला में रहने के सख्त निर्देश

  • जिला शिक्षा पदाधिकारी कोषांग
  • सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कोषांग
  • कार्यक्रम पदाधिकारी
  • सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी

इसके अलावा लिखा है कि कार्यालय एवं प्रखंडों में कार्यरत सभी कर्मियों के लिए सभी प्रकार की छुट्टी को विद्यालय अध्यापकों के योगदान तक रद्द किया जाता है।

देखें पत्र

KK PATHAK: जिला कार्यालय की छुट्टी को किया केन्सिल! बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल योगदान कराने के लिए आदेश पत्र जारी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *