बिहार बोर्डबिहार राज्य शिक्षा से सम्बंधित पत्र/सूचना

KK PATHAK: 20 लाख से ज्यादा बच्चों का नामांकन हुआ रद्द! लगभग 2 लाख 67 हजार बच्चों के परीक्षा देने पर संशय!

×

KK PATHAK: 20 लाख से ज्यादा बच्चों का नामांकन हुआ रद्द! लगभग 2 लाख 67 हजार बच्चों के परीक्षा देने पर संशय!

Share this article
KK PATHAK

KK PATHAK: बिहार में शिक्षा सुधार के लिए के के पाठक के आदेश पर कड़ी कार्रवाई की गई है। आपको याद होगा कुछ दिनों पहले शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने स्कूलों में बच्चो के अनुपस्तिथि को लेकर एक सख्त कदम उठाया था। उन्होंने आदेश दिया था कि रेगुलर स्कूल न आने वाले बच्चों के नाम स्कूल से काट दिया जाए।

इस पर सूबे के सभी जिलों ने संज्ञान लिया और रेगुलर स्कूल न आने वाले छात्रों के नाम काटे गए। नाम काटे गए संख्यां काफी बड़ी है आपको बता दें कि राज्य भर के स्कूलों से 20 लाख 87 हजार 63 बच्चों का नाम काटा गया।

इन छात्रों को परीक्षा देने पर लगी रोक

वद्यालयों के निरीक्षण के क्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी विद्यालय से लगातार अनुपस्थित पाए गए हैं जिसके चलते जिलावार नामांकन रद्द किये गये हैं। विद्यार्थियों की सूची विभाग की तरफ से से जारी की गई है।

जिन विद्यार्थियों का नामांकन रद्द किया गया है, उनमें से कक्षा 9वीं से 12वीं छात्रों की संख्या 2,66,564 है। इनकी मैट्रिक, इंटर परीक्षा में शामिल होने पर अब ग्रहण सा लग गया है। आपको बता दें कि वैशाली समेत 4 जिलों में सबसे ज्यादा बच्चों के नामांकन रद्द हुए है। नीचे इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

जिला नामांकित बच्चे नामांकन रद्द
वैशाली690828104189
प.चम्पारण815681123638
पू.चम्पारण 1176978140752
मुजफ्फरपुर  1011579100286
शिवहर   163653   20206
सीतामढ़ी   804463  81647
दरभंगा 77880687073
मधुबनी 94212680578

KK PATHAK के आदेश पर हुई कार्रवाई

यह कार्रवाई के के पाठक के आदेश पर हुआ है। आपको याद होगा, इन छात्रों के उपस्थिति के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केशव कुमार पाठक ने नोटिस जारी किया था और कहा था कि 3 दिनों तक अनुपस्थित रहने वाले छात्र के परिजनों को नोटिस दिया जाए अगर इसके बावजूद भी छात्र अनुपस्थित रहता है तो स्कूल से उनका नाम काट दिए जाएं।

इसे भी पढ़ें>>>

राज्य के 20 फीसदी नियोजित शिक्षकों पर की जाएगी कार्रवाई! केके पाठक ने जारी किया फरमान!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *