बिहार बोर्ड

Bihar Board Exam 2024: इन छात्रों को परीक्षा देने से रहना होगा वंचित! कारण जान रह जाएंगे हैरान!

×

Bihar Board Exam 2024: इन छात्रों को परीक्षा देने से रहना होगा वंचित! कारण जान रह जाएंगे हैरान!

Share this article
Bihar Board Exam 2024

Bihar Board Exam 2024: बोर्ड बिहार बोर्ड साल 2024 में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा का शेडूल जल्द ही जारी करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नवंबर महीने तक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा। आपको बता दे बिहार में बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।

इसके लिए बिहार के नवादा जिले में अगले साल होने वाली 10वीं 12वीं परीक्षा की तैयारी विभाग की तरफ से शुरू कर दी गई है। बिहार बोर्ड के निर्देश पर तैयारी की कवायद तेज हो गई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है।

Bihar Board Exam 2024: 90 फीसद बच्चों ने भरा फॉर्म

फिलहाल परीक्षा फॉर्म भरने का काम बिहार के सभी स्कूलों में जारी है, जो अक्टूबर इस माह के 12 तारीख तक चलेगा। परीक्षा में चार माह से अधिक का समय बाकी है। यही वजह है कि जिला शिक्षा विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है।

12वीं की सेंटअप परीक्षा भी स्कूलों में बहुत पहले हो चुकी है। जो विद्यार्थी सेंटअप परीक्षा में शामिल नहीं हो सके हैं। उन्हें बिहार बोर्ड की परीक्षा में भी शामिल नहीं किया जाएगा। आपको बता दें यह निर्णय बोर्ड की ओर से लिया गया है। परीक्षा फॉर्म भरने का काम करीब-करीब पूरा हो गया जिसमें जिले में करीब 90 फीसदी बच्चे परीक्षा फॉर्म भर चुके हैं।

इतने विद्यार्थी होंगे परीक्षा में शामिल

साल 2024 में होने वाली मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में लगभग 75 हजार बच्चे शामिल होंगे। इस साल करीब 75 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड से रजिस्ट्रेशन कराया है। पिछले साल की बात की बात करें तो जिले में इंटर में 34 तथा मैट्रिक परीक्षा के लिए 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

इस साल इससे अधिक केंद्र बनाए जाने की संभावना है। परीक्षा केन्द्र बनाने के लिए सर्वे का काम किया जा रहा है। इस साल भी जिले में पिछले ही साल की तरह केंद्र बनाए जा सकते हैं। केंद्र निर्धारण के बाद उसे बिहार बोर्ड को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। बोर्ड की स्वीकृति के बाद भी फाइनल केंद्र माना जाएगा।

इसे भी पढ़ें>>>

समग्र शिक्षा अभियान अन्तर्गत बिहार शिक्षकों को 6 दिनों का दिया जा रहा है प्रशिक्षण!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *