बिहार राज्य शिक्षा से सम्बंधित पत्र/सूचनाबिहार शिक्षकशिक्षक ख़बर

ई शिक्षा पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं करने पर शिक्षकों पर होगी कड़ी कार्रवाई विभाग ने जारी किया आदेश

×

ई शिक्षा पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं करने पर शिक्षकों पर होगी कड़ी कार्रवाई विभाग ने जारी किया आदेश

Share this article
e-Shikshakosh

e-Shikshakosh: ई शिक्षा पोर्टल पर डाटा अपलोड करने के लिए विभाग लगातार पत्र पे पत्र जारी कर रहे हैं। लेकिन अब तक e-शिक्षा पोर्टल पर सिर्फ 50% शिक्षकों का ही डाटा अपलोड हो पाया है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि e- शिक्षा पोर्टल पर डाटा अपलोड करने में शिक्षक काफी लापरवाही दिखा रहे हैं।

जहां विभाग ने सभी शिक्षकों को अगस्त माह के अंत तक की शिक्षा पोर्टल पर डाटा अपलोड करने को कहा था वहीँ अक्टूबर के पहले सप्ताह तक भी पोर्टल पर केवल 50 फीसदी शिक्षकों का ही डाटा अपलोड हो पाया है।

12 अक्टूबर तक डाटा अपलोड करने का आदेश!

इसी क्रम में रोहतास जिले के शिक्षा पदाधिकारी ने एक पत्र जारी कर रोहतास जिले के सभी शिक्षकों को 12 अक्टूबर 2023 तक की शिक्षा पोर्टल पर डाटा अपलोड करने को कहा है। और ऐसा न करने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।

e-Shikshakosh: शिक्षा को मज़बूती देने का पहल

आपको बता दें कि ई शिक्षा पोर्टल शिक्षा को डिजिटली कारण करने का एक बड़ा साधन है यदि ई शिक्षा पोर्टल पर सभी शिक्षकों का डाटा उपलब्ध हो जाता है तो उसके बाद विभाग द्वारा ई शिक्षा पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों को सभी प्रकार के प्रशिक्षण और टीचिंग लर्निंग मटेरियल के साथ-साथ सभी तरह के डिजिटल कोर्स उपलब्ध कराए जा सकेंगे।

जिसके प्राप्त करने से शिक्षक और अधिक कुशल और दक्ष महसूस करेंगे और शिक्षा को मज़बूती प्रदान होगी।

देखे पत्र

इसे भी पढ़ें>>>

KK PATHAK: जिला कार्यालय की छुट्टी को किया केन्सिल! बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल योगदान कराने के लिए आदेश पत्र जारी!